SSC JE Exam 2022 : पहले दिन 21 हजार ने छोड़ी जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा
SSC JE Exam 2022 : कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सोमवार को शुरू हुई जूनियर इंजीनियर भर्ती -2022 परीक्षा के पहले दिन काफी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। सोमवार को एसएससी मध्य क्षेत्र में 21762 अभ
SSC JE Exam 2022 : कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सोमवार को शुरू हुई जूनियर इंजीनियर भर्ती -2022 परीक्षा के पहले दिन काफी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। सोमवार को एसएससी मध्य क्षेत्र में 21762 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। एसएससी मध्य क्षेत्र की ओर से उत्तर प्रदेश और बिहार के 14 शहरों में 59 केंद्रों पर तीन पालियों में सुबह नौ से 11, एक से तीन और पांच से सात बजे तक परीक्षा कराई जा रही है। 16 नवंबर तक चलने वाली परीक्षा के लिए यूपी-बिहार में कुल 1,42,733 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि पहले दिन 48874 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था लेकिन 27112 (55.47 प्रतिशत) ही उपस्थित हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।