Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC JE Exam 2022: 1 42 lakh candidates from up and bihar ssc junior engineer exam sarkari result

SSC JE : जेई भर्ती परीक्षा 14 नवंबर से, जानें यूपी और बिहार से कितने अभ्यर्थी देंगे एग्जाम

कर्मचारी चयन आयोग की जूनियर इंजीनियर भर्ती-2022 परीक्षा 14 से 16 नवंबर तक ऑनलाइन माध्यम से होगी। इस परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार में कुल 1,42,733 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददात, प्रयागराजFri, 11 Nov 2022 07:42 AM
share Share

कर्मचारी चयन आयोग की जूनियर इंजीनियर भर्ती-2022 परीक्षा 14 से 16 नवंबर तक ऑनलाइन माध्यम से होगी। इस परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार में कुल 1,42,733 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। एसएससी मध्य क्षेत्र की ओर से उत्तर प्रदेश और बिहार के 14 शहरों में 59 केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा दो घंटे की होगी और तीन पालियों में सुबह नौ से 11, एक से तीन और पांच से सात बजे तक कराई जाएगी। 

मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि प्रवेश पत्र मध्य क्षेत्र की वेबसाइट www.ssc.cr.org पर अपलोड करने के साथ ही अभ्यर्थियों की पंजीकृत ई-मेल आईडी पर भी भेजी गई है। प्रयागराज में 12808, आगरा 10384, आरा 742, बरेली 5289, भागलपुर 2936, गोरखपुर 8272, झांसी 2086, कानपुर 18026, लखनऊ 14229, मेरठ 6574, मुजफ्फरपुर 7178, पटना 26,889, पूर्णिया 1895 जबकि वाराणसी में 25425 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

पूर्व में अमान्य 276 छात्रों को मिली अनुमति
आयोग ने 276 ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी है जिनके आवेदन पत्र पूर्व में अस्पष्ट फोटो व हस्ताक्षर होने के आधार पर निरस्त कर दिए गए थे। इन अभ्यर्थियों ने आयोग पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा था। आयोग ने जांच के बाद 276 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए। हालांकि आयोग ने साफ किया है कि ऐसे अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी नहीं किए गए हैं जिन्होंने चश्मा या कैप लगी फोटो आवेदन पत्र में लगाई थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें