Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC JE Exam 2019: Expected number of vacancies for SSC JE Recruitment released check at ssc nic in

SSC JE Exam 2019: एसएसस जेई भर्ती की संशोधित संभावित रिक्तियों की संख्या जारी, देखें ssc.nic.in पर

SSC JE Exam 2019: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जेई परीक्षा 2019 की संभावित रिक्तियां जारी कर दी हैं। एसएससी जेई भर्ती 2019 के लिए रिक्तियों की टेंटेटिव संख्या एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 17 Nov 2021 06:02 PM
share Share

SSC JE Exam 2019: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जेई परीक्षा 2019 की संभावित रिक्तियां जारी कर दी हैं। एसएससी जेई भर्ती 2019 के लिए रिक्तियों की टेंटेटिव संख्या एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर देखी जा सकती है।

एसएससी जेई 2019 वैकेंसी नोटिस के अनुसार, इस भर्ती के तहत जूनियर इंजीनियर के कुल 1150 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों को चयन किया जाएगा। इन रिक्तियों में इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल ) समेत अन्य पद शामिल हैं जो भारत सरकार के मंत्रालयों/विभागों व संस्थानों में भरे जाएंगे। जेई भर्ती 2019 परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैँ। यहां दिए डायरेक्ट लिंक से भी रिक्तियों की संख्या डाउनलोड की जा सकती है।

एसएससी जेई पेपर 1 का रिजल्ट 02 मार्च 2021 को जारी किया गया था। एसएससी जेई पेपर 1 की परीक्षा 27 से 30 अक्टूबर 2020 तक आयोजित की गई थी। हालांकि कुछ अभ्यर्थियों जैसे बिहार के लिए यह परीक्षा 11 दिसंबर 2020 को आयोजित की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें