SSC JE भर्ती की कटऑफ 123 से भी ऊपर, EWS से कहीं ज्यादा OBC की कटऑफ
SSC JE Cut Off : कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड क्वांटिटी सर्वेईंग एण्ड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा, 2022 के पेपर-1 का रिजल्ट जारी कर दिया है। एसएससी ने अपनी आधिकारि
SSC JE Cut Off : कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड क्वांटिटी सर्वेईंग एण्ड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा, 2022 के पेपर-1 का रिजल्ट जारी कर दिया है। एसएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जूनियर इंजीनियर पेपर 2 के क्वलिफाइ घोषित उम्मीदवारों के रोल नंबर की लिस्ट जारी कर दी गई है। भर्ती परीक्षा
14 से 16 नवंबर 2022 तक आयोजित की गई थी। जूनियर इंजीनियर पेपर 1 सिविल इंजीनियरिंग में विभिन्न कटेगरी के कुल 15,605 उम्मीदवारों को पेपर 2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। जबकि मेकेनिकल और इलेक्ट्रिकल में कुल 4,533 उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए चुना गया है।
यहां देखें कटऑफ
सिविल इंजीनियरिंग
श्रेणी कट-ऑफ मार्क्स उम्मीदवार उपलब्ध
एससी 86.36518 3678
एसटी 86.32846 1640
ओबीसी 107.99557 4953
ईडब्ल्यूएस 89.08591 2849
अनारक्षित 110.57030 2159*
ओएच 80.28183 128
एचएच 40.00000 148
अन्य पीडब्ल्यूडी 40.00000 50
कुल ---- 15605
737-एससी, 367-एसटी, 4217 से ऊपर दिखाए गए अनारक्षित उम्मीदवारों के अलावा
इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल इंजीनियरिंग
श्रेणी कट-ऑफ मार्क्स उम्मीदवार उपलब्ध
एससी 103.62297 975
एसटी 95.48242 421
ओबीसी 123.32980 1417
ईडब्ल्यूएस 110.39317 839
अनारक्षित 123.45544 706*
ओएच 89.54048 57
एचएच 54.63764 72
अन्य पीडब्ल्यूडी 40.00000 46
कुल ---- 4533
इस परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार में कुल 1,42,733 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।