Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC JE 2024: Application starts for SSC Junior Engineer Recruitment Exam know 10 important things

SSC JE 2024 : एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, जानिए 10 IMP बातें

SSC JE 2024 : इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री धारक अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जेई 2024 परीक्षा के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों ने आवेदन मांगे हैं। अभ

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 3 April 2024 04:55 PM
share Share

SSC JE Exam 2024: कर्मचारी चयन आयोग की जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्टेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एसएससी जेई 2024 परीक्षा में भाग लेने को इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एसएससी जेई 2024 के जरिए कुल  966 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। एसएससी जेई 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल और आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2024 है। एसएससी जेई 2024 प्रथम चरण की परीक्षा 4 जून से 6 जून 2024 तक आयोजित की जाएगी। यह एक कम्प्यूटर आधारित परीक्षा होगी। वहीं दूसरे चरण की परीक्षा की तिथि बाद में सूचित की जाएगी। आगे देखिए एसएससी जेई 2024 परीक्षा की से जुड़ी 10 खास बातें-

SSC JE 2024 Exam 10 Points :

1- एसएससी जेई 2024 परीक्षा के लिए 900 से ज्यादा पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी है।
2- एसएससी जेई परीक्षा 2024 में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों के पास 3 वर्षीय डिप्लोमा या संबंधित ट्रेड से इंजीनियरिंग में डिग्री होना जरूरी है।
3-एसएससी जेई 2024 के लिए कुछ पदों की आवेदन के लिए अधिकतम  आयु 30 वर्ष तो कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु 32 वर्ष है। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट भी मिलेगी।
4- एसएसी जेई 2024 परीक्षा से नॉन गजटेड व नॉन मिनिस्ट्रियल पदों पर भर्ती हो रही है। इस पद के लिए वेतनमान  35400-112400/ रुपए प्रतिमाह निर्धारित है।
5- आवेदन फॉर्म में डेट ऑफ बर्थ वही मान्य होगी जो अभ्यर्थी के 10वीं परीक्षा की मार्कशीट/सर्टिफिकेट में होगी।
6- दृष्टि बाधिक या ऐसे दिव्यांग व्यक्ति जो परीक्षा में स्वयं नहीं लिख सकते उन्हें अपने साथ लेखक बैठाने की अनुमति होगी। हालांकि इसकी जानकारी अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म देनी होगी।
7- एसएससी जेई परीक्षा 2024 के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है। 
8- एसएससी जेई 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन आयोग की वेबसाइट https://ssc.gov.in पर किए जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन से पहले एसएससी जेई 2024 का पूरा नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें।
9- अभ्यर्थियों को अपने हस्ताक्षर की स्कैन्ड फोटो (10 से 20 KB) जो कि 4x2 डायमेंशन में हो अपलोड करनी होगी। अभ्यर्थियों को अपनी फोटो भी इस फॉर्मेट व साइज में अपलोड करनी होगी।
10 - आवेदन फॉर्म में संशोधन के लिए विंडो 22 अप्रैल से 23 अप्रैल 2024 तक के लिए खुलेगी। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें