Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC GD Constable Result: Staff Selection Commission constable exam results declared check on direct link

SSC GD Constable Result: कर्मचारी चयन आयोग की कांस्टेबल परीक्षा के नतीजे घोषित, डायरेक्ट लिंक पर चेक करें

SSC GD Constable 2022 Result: एसएससी कांस्टेबल जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। एसएससी जीडी 2022 की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट यहां डायरेक्ट लिंक पर च

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 16 March 2024 11:41 AM
share Share
Follow Us on

SSC GD 2022 Final Result : कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी कांस्टेबल जीडी 2022 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने सीएपीएफ में कांस्टेबल जीडी (सीएपीएफ, एसएसएफ, राइफलमैन और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही) पदों पर भर्ती परीक्षा में भाग लिया हो वे अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। एसएससी के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, एसएससी का फाइनल रिजल्ट 20 अगस्त 20 अगस्त 2023 को जारी किया जाएगा। लेकिन रिजल्ट घोषित किए जाने के वक्त इस परीक्षा में शामिल होने वाले मणिपुर के अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट नहीं हो पाया था। इसीलिए मणिपुर के लिए 597 रिक्तियों का रिजल्ट 20 अगस्त को जारी नहीं किया जा सका था।

एसएसी जीडी कांस्टेबल 2022 के लिए मणिपुर के अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट/पीएसटी सीएपीएफ द्वारा निर्धारित तिथियों 01.05.2023 से 03.05.2023 तक और 01.11.2023 से 06.11.2023 तक आयोजित किया गया था।

Direct link to check List 1 

Direct link to check List 2 

एसएससी कांस्टेबल जीडी फाइनल रिजल्ट 2022 ऐसे चेक करें:
सभी ऐसे अभ्यर्थी जो इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लिया हो वे यहां दिए आसान स्टेप्स में अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं-
- एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक result पेज पर जाएं।
- अब SC Constable GD Final Result 2022 लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक पीडीएफ फाइल खुलेगी जिसमें अभ्यर्थी अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
- रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।

एसएससी जीडी 2024 परीक्षा की 'आंसर की' का इंतजार:
आपको बता दें कि इस साल आयोग ने करीब 26000 पदों पर भर्ती के लिए फरवरी से 7 मार्च 2024 तक कांस्टेबल जीडी की परीक्षा कराई थी। इस परीक्षा में भाग लेने वाले लाखों अभ्यर्थियों को अभी आंसर की जारी होने का इंतजार है। उम्मीद है कि आयोग की नई वेबसाइट ssc.gov.in पर जल्द ही इस संबंध में अभ्यर्थियों को सूचना मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें