SSC GD Constable Result 2024 : जारी होने वाला एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट, 46617 पदों पर होगी भर्ती
SSC GD Result 2024 : एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट जारी होने वाला है। रिजल्ट एसएससी की ssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के जरिए 46617 पदों पर भर्ती होनी हैं।
SSC GD Result 2024 : एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट जारी होने वाला है। एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा में बैठने वाला युवा अपना रिजल्ट एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के जरिए 46617 पदों पर भर्ती होनी हैं। बीएसएफ के 12076 पदों, सीआईएसएफ के 13632, सीआरपीएफ के 9410, एसएसबी के 1926, आईटीबीपी के 6287, असम राइफल्स के 2990 और एसएसएफ की 296 वैकेंसी पर भर्ती होगी। पुरुषों के कुल 41467 पद हैं और महिलाओं के कुल 5150। पुरुषों में 17365 पद और महिलाओं में 2231 पद अनारक्षित हैं। पुरुषों में 6032 पद एससी, 4318 एसटी, 8712 ओबीसी, 5040 पद ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। जबकि महिलाओं में 764 पद एससी, 476 पद एसटी, 1087 ओबीसी, 592 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। इससे पहले एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी की जा चुकी है। आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 3 अप्रैल से 10 अप्रैल तक का समय दिया गया था। आंसर-की कुछ दिनों पहले जारी होनी थी लेकिन कुछ परीक्षा केंद्रों पर एसएससी ने 30 मार्च को फिर से एग्जाम कराया था। इसके चलते आंसर-की जारी होने में देरी हुई।
30 मार्च से पहले एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2024 टियर -1 परीक्षा का आयोजन 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी और 1, 5, 7 को किया गया था। एसएससी जीडी कांस्टेबल के 26,146 पदों पर भर्ती के लिए देशभर के 46,47,646 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में उत्तर प्रदेश और बिहार में 15,20,063 अभ्यर्थी शामिल होने थे। यूपी में 11,18,823 और बिहार में 4,01,240 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।
लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएसटी) के बुलाया जाएगा। जो पीईटी पीएसटी में पास होंगे उन्हें मेडिकल व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में प्राप्ताकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी। पीईटी पीएसटी महज क्वालिफाइंग होंगे। पीईटी पीएसटी में सिर्फ पास होना जरूरी होगा।
शारीरिक दक्षता परीक्षा में कितना दौड़ना होगा
पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी। महिला उम्मीदवारों को साढ़े 8 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ भी लगानी होगी।
पीएसटी में कद काठी क्या मांगी गई है
शारीरिक योग्यता संबंधी नियम ( पीएसटी)
लंबाई
पुरुष उम्मीदवार - 170 सेमी.
महिला उम्मीदवार - 157 सेमी.
सीना- पुरुष उम्मीदवार - 80 सेमी. (फुलाकर - 85 सेमी)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।