SSC GD Constable Result 2022: आसान स्टेप्स में चेक करें चयनित अभ्यर्थियों की सूची
SSC GD Constable Result 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2022 घोषित कर दिया है। सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सों (CAPFs), एसएसएफ और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और
SSC GD Constable Result 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2022 घोषित कर दिया है। सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सों (CAPFs), एसएसएफ और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और एनसीबी में सिपाही परीक्षा 2022 का रिजल्ट आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध करा दिया गया है।
एसएससी जीडी की कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा में जो अभ्यर्थी क्वॉलीफाई किया है उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) या शारीरिक मानक परीक्षण (PST) में भाग लेना होगा। शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थी यहां दिए आसान स्टेप्स में अपनी लिस्ट चेक कर सकते हैं-
ऐसे आसान स्टेप्स में चेक करें एसएससी जीडी रिजल्ट 2022:
- एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- 8 अप्रैल की डेट के टॉप पेज पर एसएससी कांस्टेबल जीडी रिजल्ट 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ फाइल खुलेगी जिसमें छात्र अपना रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
- रिजल्ट का पेज डाउनलोड करें और हार्ड कॉपी भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट कराकर रख लें।
एसएससी जीडी रिजल्ट में पास और फेल अभ्यर्थियों के मार्क्स आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर 27 अप्रैल 2023 को उपलब्ध करा दी जाएगी। अभ्यर्थियों का स्कोर 12 मई 2023 तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। अभ्यर्थी अपने मार्क्स रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए चेक कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।