Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC GD Constable notification released recruitment for more than 24 thousand posts at sscnicin

SSC GD Constable का नोटिफिकेशन जारी, 24 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती

SSC GD Constable Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (CAPFs), एसएसएफ और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा में सिपाही (Sepoy) के पदों प

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 28 Oct 2022 07:42 AM
share Share

SSC GD Constable Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (CAPFs), एसएसएफ और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एग्जामिनेशन में सिपाही (Sepoy) के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, बता दें, आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। उम्मीदवार 27 अक्टूबर 2022 से 30 नवंबर 2022 तक पंजीकरण कर सकते हैं।

SSC ने कुल 24369 पदों पर भर्ती निकाली है। जिस पर महिला और पुरुष, दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वह भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।

SSC GD Constable bharti 2022: यहां देखें जरूरी तारीखें

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथियां: 27-10-2022 से 30-11-2022

ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि और समय: 30-11-2022 (23:00)

ऑफलाइन चालान बनाने की अंतिम तिथि और समय: 30-11-2022 (23:00)

ऑनलाइन फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि और समय: 01-12-2022 (23:00)

चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि (बैंक के काम के घंटे के के दौरान)): 01-12-2022

कंप्यूटर आधारित परीक्षा का शेड्यूल जारी होने का समय: जनवरी, 2023

ऑनलाइन होंगे आवेदन

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (CAPFs), एसएसएफ और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा में सिपाही (Sepoy) के पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। वहीं कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) आयोग द्वारा केवल अंग्रेजी और हिंदी में आयोजित की जाएगी।

वहीं केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (CAPFs) की ओर से  फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST),डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन (DME), रिव्यू मेडिकल एग्जामिनेशन (RME) का आयोजन किया जाएगा। SSF और NCB में कांस्टेबल (जीडी) के रिक्त पदों को अखिल भारतीय आधार पर भरा जाएगा जबकि अन्य सभी सीएपीएफ में रिक्तियां उपलब्ध रिक्तियों के अनुसार भरी जाएंगी।

उम्र सीमा

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार 01-01-2023 तक उम्मीदवार की उम्र 18 से 23 वर्ष तक होनी चाहिए। वहीं उम्मीदवारों का जन्म 02-01-2000 से पहले और 01-01-2005 से बाद में ना हुआ हो। वहीं SC/ ST कैटेगरी के लिए 5 साल और OBC कैटेगरी के लिए 3 साल की छूट उम्र सीमा में दी गई है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

ये होगा वेतन

एनसीबी में सिपाही के पद के लिए लेवल-1 (18,000 से 56,900 रुपये) तक वेतन दिया जाएगा। वहीं अन्य सभी पदों के लिए लेवल-3 (21,700-69,100 रुपये) तक का वेतन दिया जाएगा।

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें