Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC GD Constable Exam Admit Card 2021: SSC Constable GD Recruitment Exam admit card released on many regional websites see direct link

SSC GD Constable Exam Admit Card 2021: एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड कई क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जारी, देखें डायरेक्ट लिंक

SSC GD Constable Admit Card 2021 : कर्मचारी चयन आयोग ( एसएससी ) ने 25271 कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (GD) भर्ती परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड कई क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जारी कर दिए हैं। एसएससी सेंट्रल रीजन,...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 8 Nov 2021 09:50 PM
share Share
Follow Us on

SSC GD Constable Admit Card 2021 : कर्मचारी चयन आयोग ( एसएससी ) ने 25271 कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (GD) भर्ती परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड कई क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जारी कर दिए हैं। एसएससी सेंट्रल रीजन, एसएससी मध्यप्रदेश समेत विभिन्न क्षेत्रों के अभ्यर्थी अब अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जिन रीजन के एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं किए उस रीजन के अभ्यर्थियों की परीक्षा तिथि से से 8-10 पहले चरणबद्ध तरीके से जारी किए जाएंगे।

आयोग की ओर से पूर्व में जारी एसएससी एग्जाम शेड्यूल 2021-22 के अनुसार जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 16 नवंबर 2021 से 15 दिसंबर 2021 के बीच आयोजित की जाएगी।

इससे पहले उम्म्मीदवारों का एप्लीकेशन फॉर्म स्टेटस का लिंक जारी किया गया था। आयोग ने एसएससी जीडी भर्ती के कुछ अभ्यर्थियों के आवेदन भी निरस्त किए थे जिसे लेकर आयोग ने अभ्यर्थियों को सूचित किया था।


यहां देखें SSC Constable GD Admit Card डाउनलोड करने के Direct Link

एसएससी सेंट्रल रीजन (यूपी, बिहार) - SSC Constable GD Admit Card Direct Link

एसएससी पश्चिमी रीजन SSC Constable GD Admit Card Direct Link

एसएससी उत्तर पश्चिमी क्षेत्र चंडीगढ़ -  SSC Constable GD Admit Card Direct Link

एसएससी एसएससी मध्य प्रदेश रीजन (MPR)  - SSC Constable GD Admit Card Direct Link

एसएससी एसएससी साउदर्न रीजन - SSC Constable GD Admit Card Direct Link

एसएससी एसएससी नॉर्थ ईस्टर्न रीजन - SSC Constable GD Admit Card Direct Link

एसएससी एसएससी केरल कर्नाटक रीजन -  SSC Constable GD Admit Card Direct Link


इस भर्ती परीक्षा के जरिए सीएपीएफ, एनआईए, एसएसए के कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) के कुल 25271 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इनमें पुरुष कांस्टेबल के 22424 और महिला कांस्टेबल के 2847 पद हैं। बीएसएफ में 7545, सीआईएसएफ में 8464, एसएसबी में 3806, आईटीबीपी में 1431, एआर में 3785 और एसएसएफ में 240 वैकेंसी है। सीआरपीएफ और एनआईए में कोई वैकेंसी नहीं है। 

वेतनमान - पेय लेवल -3 (21700-69100 रुपये)

लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस, इलिमेंट्री मैथ्स व इंग्लिश/हिन्दी विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। चारों सेक्शन से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी सेक्शन 25-25 मार्क्स के होंगे। पेपर की अवधि 90 मिनट होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें