SSC GD Constable Exam 2024 : पहली बार हिन्दी, अंग्रेजी समेत 13 क्षेत्रीय भाषाओं में होगी कांस्टेबल परीक्षा : गृह मंत्रालय
SSC GD Constable Bharti 2024: गृह मंत्रालय ने कहा है कि पहली बार सीएपीएफ में एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा का आयोजन हिन्दी, अंग्रेजी समेत 13 क्षेत्रीय भाषाओं में किया जाएगा। इसके लिए मंत्रालय ने
SSC GD Constable Exam 2024 : कर्मचारी चयन आयोग की कांस्टेबल जीडी भर्ती 2024 परीक्षा की तिथियां नजदीक आ गई हैं। जीडी कांस्टेबल 2024 की लिखित परीक्षा 20 फरवरी 2024 से शुरू होने जा रही हैं और 7 मार्च 2024 तक चलेंगी। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) जैसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में पहली बार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में करायी जाएगी। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यह परीक्षा 10 फरवरी से सात मार्च तक आयोजित की जाएगी और देशभर के 128 शहरों के करीब 48 लाख अभ्यर्थी परीक्षा इसमें शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में गृह मंत्रालय ने एक जनवरी 2024 से सीएपीएफ में भर्ती के लिए कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में कराने का फैसला किया है। इसमें कहा गया है कि यह ''ऐतिहासिक फैसला'' केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में स्थानीय युवाओं की भागीदारी बढ़ाने और क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए गृह मंत्री की पहल पर लिया गया है। हिंदी और अंग्रेजी के अलावा अब प्रश्न पत्र असमी, बंगाली, गुजराती, मराठी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, उड़िया, उर्दू, पंजाबी, मणिपुरी और कोंकणी भाषाओं में भी तैयार किए जाएंगे। कांस्टेबल परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग (एसएसी) द्वारा आयोजित प्रमुख भर्ती परीक्षाओं में से एक है जिसमें देशभर से लाखों युवा भाग लेते हैं। गृह मंत्रालय और कर्मचारी चयन आयोग ने हिंदी तथा अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा कराने के लिए एक समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके अनुसार, एसएससी ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है। इस फैसले के परिणामस्वरूप लाखों युवा अपनी मातृ भाषा या क्षेत्रीय भाषा में परीक्षा देंगे और इससे उनके चयन की संभावनाएं बढ़ेगी। बयान में कहा गया है कि केंद्र सरकार की इस पहल से देशभर के युवाओं को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में एसएससी द्वारा आयोजित कांस्टेबल (जीडी) परीक्षा में अपनी मातृभाषा में भाग लेने और राष्ट्र की सेवा में करियर बनाने का स्वर्णिम अवसर मिलेगा।
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में कांस्टेबल (जीडी), एसएसएफ और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) 2024 के लिए 47,45,501 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
परीक्षा पैटर्न :
पेपर एक घंटे का होगा। पेपर में 80 प्रश्न ही पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस, इलिमेंट्री मैथ्स व इंग्लिश/हिन्दी विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। चारों सेक्शन से 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी सेक्शन 40-40 मार्क्स के होंगे। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा।
चयन प्रक्रिया :
एसएससी जीडी कांस्टेबल पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के जरिए होगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएसटी) के बुलाया जाएगा। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन किया जाएगा। पीईटी पीएसटी महज क्वालिफाइंग होंगे। पीईटी पीएसटी में सिर्फ पास होना जरूरी होगा।
एसएससी ने परीक्षार्थियों को दिए गए ये निर्देश :
- परीक्षा में बैठते समय उसके पास एक मूल फोटो पहचान-पत्र अवश्य हो जिसमें वही जन्म-तिथि हो जैसी कि प्रवेश प्रमाण-पत्र में छपी है ।
- यदि मूल फोटो सरकारी पहचान पत्र में जन्म तिथि नहीं दी गई है तो अभ्यर्थी के पास अपनी जन्म-तिथि के साक्ष्य के रूप में एक अतिरिक्त सरकारी मूल प्रमाण-पत्र अवश्य होना चाहिए।
- यदि प्रवेश प्रमाण-पत्र और जन्म-तिथि के प्रमाण के रूप में लाए गए मूल फोटो पहचान-पत्र/ सरकारी मूल प्रमाण पत्र में उल्लिखित जन्म-तिथि मेल नहीं खाती है तो अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।