SSC GD Constable exam 2019: एसएससी कांस्टेबल भर्ती परीक्षार्थियों को इस फार्मूले से मिलेंगे मार्क्स
SSC GD Constable exam 2019: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सिपाही भर्ती परीक्षा 2018 सोमवार से शुरू हो गई। परीक्षा 11 मार्च तक चलेगी। इस परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को अंक नार्मलाइजेशन फार्मूले...
SSC GD Constable exam 2019: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सिपाही भर्ती परीक्षा 2018 सोमवार से शुरू हो गई। परीक्षा 11 मार्च तक चलेगी। इस परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को अंक नार्मलाइजेशन फार्मूले के तहत दिए जाएंगे। आयोग ने अपनी वेबसाइट पर नार्मलाइजेशन का फार्मूला जारी कर दिया है।.
इस फार्मूले का इस्तेमाल कई शिफ्ट में होने वाली परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के कठिनाई के स्तर की वजह से किया जाएगा। कुछ शिफ्ट में प्रश्न कठिन तो कुछ में आसान प्रवृत्ति के होते हैं। इसके पीछे एसएससी का उद्देश्य अंकों में समानता लाना है ताकि प्रश्नों की वजह से कुछ परीक्षार्थियों को फायदा और कुछ को नुकसान न हो सके।.
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में 76,578 हजार पदों पर भर्ती होगी
एसएससी मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा के पहले दिन यूपी और बिहार के 71510 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। इनमें से 40311 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 31199 ने परीक्षा छोड़ दी। कुल उपस्थिति 56.37 प्रतिशत रही। यूपी में बनाए गए केंद्रों पर 56.91 तो बिहार में बनाए गए केंद्रों पर 55.06 प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।