Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC GD Constable Exam: 15 20 lakh candidates from UP Bihar will appear for SSC GD exam sarkari naukari

SSC GD Constable एग्जाम :यूपी, बिहार से 15.20 लाख अभ्यर्थी देंगे एसएससी जीडी परीक्षा, 20 फरवरी से एग्जाम

SSC GD Constable Exam:सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स व एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स में राइफलमैन जीडी भर्ती के लिए 20 फरवरी से प्रस्तावित कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उत्तर प्रदेश और बिहार मे

Anuradha Pandey प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजThu, 15 Feb 2024 06:49 AM
share Share

SSC GD Exam: सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स व एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स में राइफलमैन जीडी भर्ती के लिए 20 फरवरी से प्रस्तावित कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उत्तर प्रदेश और बिहार में 15,20,063 अभ्यर्थी शामिल होंगे। यूपी में 11,18,823 और बिहार में 4,01,240 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। देशभर में 46,47,646 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। कर्मचारी चयन आयोग मध्य क्षेत्र कार्यालय की ओर से यूपी में 69 और बिहार में 28 कुल 97 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28 व 29 फरवरी और एक, पांच, छह व सात मार्च को प्रतिदिन चार पालियों सुबह नौ से दस, 11:30 से 12:30, 2:30 से 3:30 और पांच से छह बजे तक कराई जाएगी।

आगरा के सात केंद्र पर 122422, अलीगढ़ एक केंद्र 24429, आरा एक केंद्र 11943, बरेली तीन केंद्र 53785, भागलपुर दो केंद्र 30717, दरभंगा एक केंद्र 11681, गया दो केंद्र 26274, गोरखपुर चार केंद्र 43013, झांसी दो केंद्र 32847, कानपुर दस केंद्र 193593, मेरठ चार केंद्र 94273, मुरादाबाद एक केंद्र 23886, मुजफ्फरनगर दो केंद्र 23355, मुजफ्फरपुर पांच केंद्र 66775, पटना केंद्र 219333, प्रयागराज नौ केंद्र 115445, पूर्णिया दो केंद्र 34517 और वाराणसी के 14 केंद्रों पर 197022 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें