Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC GD constable admit card 2019: direct link for uttar pradesh and bihar candidates

SSC GD constable admit card 2019: यूपी व बिहार के उम्मीदवारों के लिए Direct Link

SSC GD constable admit card: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (SSC GD Constable) भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिेए हैं। ये एडमिट कार्ड ssc.nic.in पर नहीं बल्कि SSC की अलग-अलग...

नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टीम Wed, 6 Feb 2019 06:29 PM
share Share
Follow Us on

SSC GD constable admit card: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (SSC GD Constable) भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिेए हैं। ये एडमिट कार्ड ssc.nic.in पर नहीं बल्कि SSC की अलग-अलग रीजनल वेबसाइट्स पर अपलोड किए गए हैं। ऐसे उम्मीदवार जिनके एडमिट कार्ड नहीं आए हैं उनके लिए एसएससी ने नोटिस जारी किया है। आयोग ने नोटिस में कहा है - 'आयोग ने इस बात पर गौर किया है कि कुछ उम्मीदवारों के आवेदन ठीक व पूरे होने के बावजूद भी उन्हें एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है। 8 फरवरी, 2019 तक इन उम्मीदवारों का भी शहर वार आवंटन वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।'

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा 12 फरवरी 2019 को आयोजित होनी है। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक रीजनल वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी ने सभी स्थानीय एसएससी की वेबसाइट्स पर कांस्टेबल जीडी परीक्षा एडमिट कार्ड के लिंक एक्टिवेट कर दिए है।

यूपी बिहार (सेंट्रल रीजन एसएससी - www.ssc-cr.org) के उम्मीदवारों के लिए Direct Link

साल 2018 में एसएससी ने कांस्टेबल जीडी के 54 हजार 953 पदों पर भर्ती के लिए जुलाई में नोटिफिकेशन जारी किया था। एसएससी की इस जीडी कांस्टेबल भर्ती के जरिए बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, एआर, एनआईए और बीएसएफ में सिपाहियों की तैनाती की जानी है। एसएससी जीडी कांस्टेबल की परीक्षाएं 11 फरवरी से 11 मार्च के बीच आयोजित की जाएंगी।

ऐसे पाएं एडमिट कार्ड- 
- एसएससी की रीजनल वेबसाइट पर जाएं। 
- ADMIT CARD FOR CONSTABLE (GD) IN CAPFS, NIA, SSF AND RIFLEMAN (GD) IN ASSAM RIFLES EXAMINATION, 2018 के लिंक पर क्लिक करें। 
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पिता का नाम, जन्मतिथि डालें।
- सर्च स्टेटस पर क्लिक करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

अन्य SSC Regional Websites से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के डायरेक्ट लिंक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें