Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC GD Constable 2024: Answer key of SSC Constable GD exam will be released very soon you will be able to check this way

SSC GD Constable 2024: एसएससी कांस्टेबल जीडी परीक्षा की आंसर की बहुत जल्द होगी जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक

SSC GD 2024 Answer Key : एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले करीब 47 लाख अभ्यर्थियों का आंसर की को लेकर इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपनी आंसर की चेक

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 17 March 2024 11:21 AM
share Share
Follow Us on

SSC GD Constable 2024: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से एसएससी जीडी 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की 'आंसर की' बहुत ही जल्द जारी की जा सकती है। एसएससी जीडी 2024 परीक्षा के जरिए करीब 26000 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। एसएससी की यह परीक्षा 20 फरवरी से 7 मार्च तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी। एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2024 की आंसर की आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी की जाएगी। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या को लेकर दायर एक आरटीआई में खुलासा हुआ है कि एसएससी जीडी परीक्षा 2024 के लिए करीब 47 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। पिछले वर्षों की तुलना में कांस्टेबल जीडी के लिए इतनी बड़ी संख्या में आवेदन अपने आप में बड़ा रिकॉर्ड है। एसएस जीडी परीक्षा 2024 के जरिए सीएपीएफ में कांस्टेबल, एसएसएफ में और असम राइफल्स में राइफलमैन के पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

एसएससी जीडी के लिए घोषित हुई थीं 26,146 रिक्तियां:
बीएसएफ: 6,174
सीआईएसएफ: 11,025
सीआरपीएफ: 3,337
एसएसबी: 635
आईटीबीपी: 3,189
एआर: 1,490
एसएसएफ: 296

आंसर की जारी होने के बाद क्या ?
आंसर की जारी होने के साथ ही एसएससी की ओर से आंसर की पर आपत्तियां मांगी जाएंगी। एसएससी जीडी आंसर की के लिए प्रति प्रश्न के हिसाब से 100 रुपए का शुल्क लिया जाएगा। एसएससी जीडी 2024 के लिए आपत्तियां एक समय सीमा के अंदर ही दर्ज कराई जा सकती हैं। आपत्तियां दर्ज कराने जाने के बाद एसएससी की ओर से कांस्टेबल सीबीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। इस रिजल्ट में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), मेडिकल व डॉकुमेंट वेरीफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट में आने वाले अभ्यर्थियों का फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।

ऐसे आसान स्टेप्स में चेक कर सकते हैं आंसर की :
- एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- एसएससी कांस्टेबल जीडी आंसर की यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी लॉगइन डिटेल्स भरें।
- आंसर की चेक करें और डाउनलोड करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें