Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC GD Answer Key 2024: SSC GD Constable Exam Answer Key out soon SSC nic in

SSC GD Answer Key 2024: एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम आंसर की होने वाली है जारी, यहां से कर सकेंगे चेक

SSC GD Constable Exam Answer Key:आंसर की जारी होने के बाद स्टूडेंट्स का काफी कुछ अपने मार्क्स का आइडिया हो जाता है। इसके लिए सबसे पहले आफ अपने सवालों के जवाब खोलकर रखें और दूसरा तरफ आधिकारिक आंसर की

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 13 March 2024 07:20 AM
share Share

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 की ऑनलाइन परीक्षा की आंसर की जल्द जारी हो सकती है। आंसर की जारी होने पर एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड किया जा सकेंगे।आपको बता दें कि ऑनलाइन परीक्षा  13 दिन तक चली। इस परीक्षा में सीएपीएफ के अंतर्गत सिपाही के 26,146 पदों पर भर्ती के लिए देशभर के 46,47,646 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। आंसर की जारी होने के बाद स्टूडेंट्स का काफी कुछ अपने मार्क्स का आइडिया हो जाता है। इसके लिए सबसे पहले आफ अपने सवालों के जवाब खोलकर रखें और दूसरा तरफ आधिकारिक आंसर की खोलकर रखें। अब आप आंसर की से देख सकते हैं, कौन से सवाल गलत हैं और कौन से सवाल ठीक हैं। हर छक सवाल के लिए एक अंक और गलत जवाब के लिए .50 अंक काटा जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएसटी) के बुलाया जाएगा। जो पीईटी पीएसटी में पास होंगे उन्हें मेडिकल व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बुलाया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा में प्राप्ताकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी। पीईटी पीएसटी महज क्वालिफाइंग होंगे। पीईटी पीएसटी में सिर्फ पास होना जरूरी होगा। 

आपको बता दें कि कंप्यूटर आधारित एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में उत्तर प्रदेश और बिहार में 15,20,063 अभ्यर्थी शामिल होने थे। यूपी में 11,18,823 और बिहार में 4,01,240 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।

किस बल में कितने पद रिक्त
कुल रिक्त पदों में बीएसएफ के 6174, सीआईएसएफ के 11025, सीआरपीएफ के 3337, एसएसबी के 635, आईटीबीपी के 3189, असम राइफल्स के 1490, एसएसएफ के 296 पद हैं। पुरुषों के कुल 23347 पद हैं और महिलाओं के कुल 2799। पुरुषों में 9626 पद और महिलाओं में  1183 पद अनारक्षित हैं। पुरुषों में 3334 पद एससी, 2354 एसटी, 4776 ओबीसी, 3257 पद ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। जबकि महिलाओं में 408 पद एससी, 248 पद एसटी, 584 ओबीसी, 376 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें