Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC Exams 2020: ssc chsl je stenographer exam dates will be declared after lockdown check ssc notice

SSC ने CHSL , JE और स्टेनो एग्जाम डेट को लेकर जारी किया अहम नोटिस

SSC CHSL, JE, Stenographer exam 2020 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की भर्ती परीक्षाएं लॉकडाउन का प्रतिबंध पूरी तरह से समाप्त होने के बाद ही आयोजित की जाएंगी। आयोग की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि...

Pankaj Vijay मुख्य संवाददाता, प्रयागराजTue, 5 May 2020 12:46 AM
share Share
Follow Us on

SSC CHSL, JE, Stenographer exam 2020 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की भर्ती परीक्षाएं लॉकडाउन का प्रतिबंध पूरी तरह से समाप्त होने के बाद ही आयोजित की जाएंगी। आयोग की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि लंबित भर्तियों के परिणाम भी लॉकडाउन का प्रतिबंध पूर्णतया समाप्त होने के बाद ही जारी किए जाएंगे। चार मई के बाद की स्थिति पर विचार करते हुए आयोग ने वेबसाइट पर नोटिस जारी किया है जिसमें कहा गया है कि एसएससी की परीक्षाएं देशभर के 150 शहरों में आयोजित की जाती हैं। देश के 130 जिले रेड जोन हैं, इनमें तमाम मेंट्रो सिटी हैं, जहां काफी ज्यादा प्रतिबंध लागू किए गए हैं। यातायात प्रतिबंधित किए जाने सहित अन्य तमाम प्रतिबंधों की वजह से लॉकडाउन समाप्त हुए बगैर परीक्षा करा पाना संभव नहीं है। 

नोटिस के मुताबिक सीएचएसएल 2019 के पहले चरण की शेष परीक्षा के साथ ही जेई भर्ती 2019 के पहले पेपर, स्टोनोग्राफर ग्रेड सी एण्ड डी 2019 परीक्षा और सीएचएसएल 2018 के स्किल टेस्ट तथा आठवें चरण की सलेक्शन पोस्ट की परीक्षा की तिथियां लॉकडाउन का प्रतिबंध पूरी तरह से समाप्त होने के बाद ही घोषित की जाएंगी।

important notification issued by commission

परीक्षा के एक माह पूर्व तिथि की जानकारी दे दी जाएगी। जिन भर्तियों के परिणाम लंबित हैं, उनके परिणाम घोषणा की तिथि भी लॉकडाउन समाप्त होने के बाद ही घोषित होगी। लॉकडाउन की वजह से मूल्यांकन आदि कार्य भी पूरी तरह से प्रभावित हो गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें