Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC Exam Schedule for CHSL 2020 know how to check

SSC ने जारी किया जनवरी, फरवरी 2022 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल, यहां डायरेक्ट करें चेक

SSC Exam Schedule for CHSL 2020: स्टाफ सर्विस कमीशन (SSC) ने   जनवरी, फरवरी 2022 में होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा...

Priyanka Sharma लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 6 Oct 2021 09:49 PM
share Share

SSC Exam Schedule for CHSL 2020: स्टाफ सर्विस कमीशन (SSC) ने   जनवरी, फरवरी 2022 में होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वह आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर पूरा शेड्यूल देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC ने टियर II और III के लिए कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल एग्जामिनेशन, 2020 या CHSL एग्जाम 2020, कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन, 2020 या CGL एग्जाम 2020 की परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है।

यहां देखें परीक्षा का पूरा शेड्यूल

- कंबाइंड हायर सेकंडरी (10+2) लेवल एग्जामिनेशन 2020, टायर II- 9 जनवरी 2022 को परीक्षा का आयोजन होगा।

- कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2020, टायर II- 28 और  29 जनवरी 2022 को परीक्षा का आयोजन होगा।

- कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2020, टायर III- 6 फरवरी 2022 को परीक्षा का आयोजन होगा।

- सिलेक्शन पोस्ट  (फेज- -IX) एग्जामिनेशन 2021- 2 से 10  फरवरी 2022 को परीक्षा का आयोजन होगा।

उम्मीदवार यहां क्लिक कर पूरा कार्यक्रम देख सकते हैं। SSC टियर 2 के लिए CHSL परीक्षा 2020 आयोजित करेगा जो वर्णनात्मक प्रकार का होगा। परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी और यह 100 अंकों की होगी। इसके अलावा, परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।

परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही ssc.nic.in पर जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और परिणाम डाउनलोड करने के लिए आवेदन संख्या, पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करना होगा। इसके अलावा, एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा 2020 ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा 120 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी और यह एमसीक्यू आधारित होगी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें