SSC ने जारी किया रिजल्ट स्टेटस, बताया कब आएगा CHSL, CGL, दिल्ली पुलिस कांस्टेबल व एसआई समेत विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का परिणाम
ssc cgl, chsl, cpo, je, steno, mts exam result dates 2021 : कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल, सीएचएसएल, कांस्टेबल जीडी, दिल्ली पुलिस व सीएपीएफ एसआई समेत विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के परिणाम की संभावित...
ssc cgl, chsl, cpo, je, steno, mts exam result dates 2021 : कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल, सीएचएसएल, कांस्टेबल जीडी, दिल्ली पुलिस व सीएपीएफ एसआई समेत विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के परिणाम की संभावित तिथियां घोषित कर दी हैं। मंगलवार को ssc.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सीएचएसएल भर्ती परीक्षा टीयर-1 2019 का परिणाम 15 जनवरी 2021 को जारी होगा। दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में एसआई भर्ती परीक्षा 2020 के पेपर-1 का रिजल्ट 26 फरवरी 2021 को जारी होगा।
कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2019 (सीचीएल) टीयर-2 परीक्षा 15 से 18 नवम्बर तक हुई थी। पूरे देश में 125750 अभ्यर्थी सीएचएल परीक्षा-2019 के लिए पंजीकृत थे। मध्य क्षेत्र से परीक्षा में 31112 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इस परीक्षा का रिजल्ट 20 फरवरी 2021 को जारी होगा।
SSC Delhi Police Constable exam result 2020: जानें कब आएगा एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट |
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।