Hindi Newsकरियर न्यूज़ssc exam result dates 2021 : SSC released chsl cgl delhi police constable gd si capf steno ssc mts exam result date status

SSC ने जारी किया रिजल्ट स्टेटस, बताया कब आएगा CHSL, CGL, दिल्ली पुलिस कांस्टेबल व एसआई समेत विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का परिणाम

ssc cgl, chsl, cpo, je, steno, mts exam result dates 2021 : कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल, सीएचएसएल, कांस्टेबल जीडी, दिल्ली पुलिस व सीएपीएफ एसआई समेत विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के परिणाम की संभावित...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 29 Dec 2020 03:10 PM
share Share
Follow Us on

ssc cgl, chsl, cpo, je, steno, mts exam result dates 2021 : कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल, सीएचएसएल, कांस्टेबल जीडी, दिल्ली पुलिस व सीएपीएफ एसआई समेत विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के परिणाम की संभावित तिथियां घोषित कर दी हैं। मंगलवार को ssc.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सीएचएसएल भर्ती परीक्षा टीयर-1 2019 का परिणाम 15 जनवरी 2021 को जारी होगा। दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में एसआई भर्ती परीक्षा 2020 के पेपर-1 का रिजल्ट 26 फरवरी 2021 को जारी होगा। 

कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2019 (सीचीएल) टीयर-2 परीक्षा 15 से 18 नवम्बर तक हुई थी। पूरे देश में 125750 अभ्यर्थी सीएचएल परीक्षा-2019 के लिए पंजीकृत थे। मध्य क्षेत्र से परीक्षा में 31112 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इस परीक्षा का रिजल्ट 20 फरवरी 2021 को जारी होगा। 

SSC Delhi Police Constable exam result 2020: जानें कब आएगा एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
ssc exam result dates 2021
ssc exam result dates 2021
वहीं एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2019 परीक्षा के पेपर-1 का रिजल्ट भी 26 फरवरी को ही जारी होगा। सीजीएल 2018 का फाइनल रिजल्ट 31 मार्च 2021, दिल्ली पुलिस व सीएपीएफ में एसआई और सीआईएसएफ में एएसआई भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 20 अप्रैल 2021 को जारी होगा। सीएचएसएल 2018 का फाइनल रिजल्ट 30 जून 2021 को जारी होगा।
 
एसएससी एमटीएस भर्ती का फाइनल रिजल्ट 5 मार्च 2021 का आएगा। आयोग ने पेपर-1 के रिजल्ट के आधार पर पेपर-2 के लिए 1,20,713 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया था। इसके बाद पेपर-2 का आयोजन 26 नवंबर 2019 को किया गया जिसमें 96478 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसके बाद डीवी की प्रक्रिया हुई थी। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें