Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC Exam Date 2021 : SSC CGL Tier I CHSL Delhi Police SI CAPF ASI CISF exam date released

SSC Exam Date 2021 : एसएससी CGL, CHSL और दिल्ली पुलिस सीएपीएफ SI भर्ती परीक्षाओं की नई तिथियां जारी

SSC Exam Date 2021 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने शुक्रवार को सीजीएल टीयर-1, सीएचएसएल टीयर-1 और दिल्ली पुलिस सीएपीएफ एसआई और सीआईएसएफ में एएसआई भर्ती 2019 के पेपर-2 की नई एग्जाम डेट घोषित कर दी।...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 2 July 2021 05:40 PM
share Share

SSC Exam Date 2021 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने शुक्रवार को सीजीएल टीयर-1, सीएचएसएल टीयर-1 और दिल्ली पुलिस सीएपीएफ एसआई और सीआईएसएफ में एएसआई भर्ती 2019 के पेपर-2 की नई एग्जाम डेट घोषित कर दी। एसएससी के नए शेड्यूल के मुताबिक दिल्ली पुलिस सीएपीएफ एसआई और सीआईएसएफ में एएसआई भर्ती 2019 के पेपर-2 का आयोजन 26 जुलाई को होगा। इसके बाद 4 अगस्त से 12 अगस्त तक कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (10+2) 2020 एग्जाम के शेष अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी। सीएचएसएल के इन अभ्यर्थियों की परीक्षा कोरोना के चलते स्थगित कर दी गई थी। पहले यह परीक्षा 12 से 26 अप्रैल तक प्रस्तावित थी। लेकिन कोरोना संक्रमण बढ़ने पर आयोग ने 19 अप्रैल को बीच में ही परीक्षा टाल दी थी। इस परीक्षा के लिए देशभर में 32,58,242 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। 

SSC CGL 2020 Exam Date 
कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टीयर-1 (सीजीएल टीयर 1 ) की परीक्षा 13 अगस्त से 24 अगस्त तक होंगी। यह परीक्षा 29 मई से 7 जून तक प्रस्तावित थी लेकिन कोरोना के कारण टालनी पड़ गई। आयोग सीजीएल-2020 परीक्षा के माध्यम से 6506 पदों पर भर्ती करेगा। इनमें 250 ग्रुप बी के राजपत्रित, 3513 ग्रुप बी के अराजपत्रित और 2743 ग्रुप सी के पद हैं। बता दें कि सीजीएल के जरिए केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में स्नातक शैक्षिक योग्यता वाले 32 प्रकार के पदों पर भर्ती की जाती है।

ssc cgl tier i chsl delhi police si capf asi cisf exam date

एसएससी ने कहा कि कोविड-19 के मौजूदा स्थितियों के मद्देनजर ये शेड्यूल जारी किया गया है। समय-समय पर जारी की जाने वाली सरकार की गाइडलाइन को भी ध्यान में रखा जाएगा। उम्मीदवार अपडेट के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in चेक करते रहें।

दिल्ली पुलिस एवं केंद्रीय सुरक्षा बल (सीएपीएफ) के लिए सब इंसपेक्टर भर्ती परीक्षा 2020 का पेपर-2 का आयोजन 12 जुलाई को प्रस्तावित था लेकिन इसे टाल दिया गया था। अब यह 26 जुलाई को होगा। 

मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और स्टेनोग्राफर भर्ती के उम्मीदवारों को अभी भी अपनी एग्जाम डेट का इंतजार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें