SSC Exam 2020: कर्मचारी चयन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के कारण बदला SSC JE, Steno, CGL परीक्षाओं का शेड्यूल
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने साल 2020-21 की जूनियर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर सी और डी ग्रेड़, सीजीएल समेत कई भर्ती परीक्षाओं (SSC Recruitment) का रिवाइज्ड शेड्यूल फिर से जारी किया है। इस बार...
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने साल 2020-21 की जूनियर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर सी और डी ग्रेड़, सीजीएल समेत कई भर्ती परीक्षाओं (SSC Recruitment) का रिवाइज्ड शेड्यूल फिर से जारी किया है। इस बार बिहार विधानसभा चुनावों को देखते हुए एसएससी ने शेड्यूल में बदलाव किया है। कर्मचारी चयन आयोग ने 7अक्बूबर को विभिन्न परीक्षाओं का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर परीक्षाओं का शेड्यूल चेक किया जा सकता है। आपको बता दें कि इसके लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि बिहार विधानसभी चुनावों को देखते हुए इन परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया जा रहा है।
जो परीक्षाएं यहां दी गई हैं उनके शेड्यूल में ही बदलाव किया गया है। शेड्यूल के मुताबिक सीजीएल परीक्षा 2019 Tier -II 2 नवंबर से 5 नवंबर तक आयोजित की जाने वाली थी, अब 15 से 18 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा जूनियर इंजीनियर एग्जाम पेपर -1 2019 जो 27 से 10 अक्टूबर तक आयोजित की जाने वाली थी, अब सिर्फ बिहार के ही उम्मीदवारों के लिए 11 दिसंबर को आय़ोजित की जाएगी। जूनियर इंजीनियर एग्जाम पेपर -2 2019 21 मार्च 2021 को आयोजित की जाएगी।
यहां देखें बदलाव:
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।