SSC Exam Calender 2020: एसएससी ने जारी किया SSC JE, Steno, CGL, CHSL और MTS परीक्षाओं का शेड्यूल
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने साल 2020-21 की कई परीक्षाओं का रिवाइज्ड शेड्यूल आज जारी कर दिया है। कर्मचारी चयन आयोग ने आज विभिन्न परीक्षाओं का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। एसएससी की...
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने साल 2020-21 की कई परीक्षाओं का रिवाइज्ड शेड्यूल आज जारी कर दिया है। कर्मचारी चयन आयोग ने आज विभिन्न परीक्षाओं का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर परीक्षाओं का शेड्यूल चेक किया जा सकता है।
इनमें जूनियर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर सी और डी ग्रेड़, कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल, कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल और मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल ऑफिसर) समेत कई भर्ती परीक्षाएं शामिल हैं।
शेड्यूल के मुताबिक कंबाइंड हायर सेकेंडरी (CHSL 10+2) लेवल परीक्षा 2019 Tier-I में 12 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। वहीं सीजीएल परीक्षा 2019 Tier -II 2 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी सीजीएल परीक्षा 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 दिसंबर से शुरू होगी और जनवरी 25 2021 तक चलेगी। वहीं सीजीएल परीक्षा 2020 Tier-I मई 29 2021 से जून 7 2021 तक आयोजित किया जाएगा।
कंबाइंड हायर सेकेंडरी (CHSL 10+2) लेवल परीक्षा 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 नवंबर को शुरू होगी और 15 दिसंबर 2020 तक चलेगी। वहीं कंबाइंड हायर सेकेंडरी (CHSL 10+2) लेवल परीक्षा 2020 tier-I परीक्षा अप्रैल 13 से 27 अप्रैल 2021 तक आयोजित की जाएगी।
इसके अलावा एसएससी ने एक और नोटिस में कहा है कि सीएचएसएल (कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम 2019 टीयर 1), सीजीएल टीयर 2 (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2019) , जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2019 , स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी एग्जाम 2019 और सेलेक्शन पोस्ट 7 एग्जाम 2020 के अभ्यर्थियों को अपना परीक्षा केंद्र बदलने का मौका मिलेगा। अगर कोई परीक्षार्थी अक्टूबर व नवंबर में होने वाली इन भर्ती परीक्षाओं के परीक्षा केंद्र ( जो उसने चुने हैं ) से संतुष्ट नहीं है तो वह उसे बदल सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।