SSC Exam : 75 फीसदी छात्रों ने छोड़ दी एसएससी फेज-8 की परीक्षा
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से तीन दिवसीय सेलेक्शन पोस्ट फेज-8 की ऑनलाइन परीक्षा शुक्रवार से शुरू हुई। प्रयागराज के साथ ही आगरा, बरेली, लखनऊ, कानपुर एवं मेरठ के लिए बनाए कुल 33 ऑनलाइन केन्द्रों...
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से तीन दिवसीय सेलेक्शन पोस्ट फेज-8 की ऑनलाइन परीक्षा शुक्रवार से शुरू हुई। प्रयागराज के साथ ही आगरा, बरेली, लखनऊ, कानपुर एवं मेरठ के लिए बनाए कुल 33 ऑनलाइन केन्द्रों पर परीक्षा सम्पन्न हुई।
शुक्रवार को मैट्रीकुलेशन स्तर की परीक्षा सुबह 10 से 11, दोपहर 1 से 2 एवं हायर सेकेण्ड्री स्तर की परीक्षा शाम 4 से 5 बजे तक की शिफ्ट में कोविड-19 नियमों के पालन के साथ पूरी हुई। हालांकि परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति कम रही। शुक्रवार को छह शहरों में 25623 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें से सिर्फ 24. 86 प्रतिशत अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुये। 75 फीसद अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। सबसे ज्यादा उपस्थिति 28.86 प्रतिशत मेरठ में रही। वहीं सबसे कम 23.08 फीसद उपस्थिति लखनऊ में रही। प्रयागराज में 26.03 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इसके साथ ही आगरा में 24.60, बरेली में 26.62, कानपुर में 24.16 फीसद अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा दी।
अंग्रेजी और गणित ने अभ्यर्थियों को छकाया
तीन शिफ्ट में हुई फेज-8 की ऑनलाइन परीक्षा में अभ्यर्थियों को अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान और रीजनिंग के 100 सवालों का जवाब देना था। प्रत्येक विषय से 25-25 सवाल शामिल थे। अभ्यर्थियों ने बताया कि सबसे आसान रीजनिंग के प्रश्न थे लेकिन अंग्रेजी और गणित ने बहुत परेशान किया। सवाल को अंग्रेजी और गणित के प्रश्नों को समझने में भी दिक्कत हुई। अभ्यर्थियों ने बताया कि सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न संतुलित थे। केन्द्र के अन्दर जाते ही हाथ सैनिटाइज कराए गए और थर्मल स्क्रीनिंग की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।