Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC exam: 59 thousand left JE recruitment exam ssc Stenographer grade C and D recruitment 2022 exam from today

SSC exam :59 हजार ने छोड़ी जेई भर्ती परीक्षा, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती 2022 परीक्षा आज से

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 14 से 16 नवंबर तक आयोजित जूनियर इंजीनियर भर्ती-2022 परीक्षा 59006 अभ्यर्थियों ने छोड़ दी। एसएससी मध्य क्षेत्र की ओर से उत्तर प्रदेश और बिहार के 14 शहरों में 59 केंद्र बनाए ग

Anuradha Pandey संवाददाता, प्रयागराजThu, 17 Nov 2022 07:13 AM
share Share
Follow Us on

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 14 से 16 नवंबर तक आयोजित जूनियर इंजीनियर भर्ती-2022 परीक्षा 59006 अभ्यर्थियों ने छोड़ दी। एसएससी मध्य क्षेत्र की ओर से उत्तर प्रदेश और बिहार के 14 शहरों में 59 केंद्र बनाए गए थे। कुल पंजीकृत 143017 अभ्यर्थियों में से 84011 (58.74 प्रतिशत) उपस्थित रहे।

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती 2022 परीक्षा 17 व 18 नवंबर को तीन पालियों में कराई जाएगी। एसएससी मध्य क्षेत्र की ओर से यूपी और बिहार के 18 शहरों में निर्धारित 86 केंद्रों पर 1,70,320 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। प्रयागराज 10280 अभ्यर्थी शामिल होंगे। 

मध्य क्षेत्र में 170320 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। एसएससी मध्य क्षेत्र की ओर से उत्तर प्रदेश और बिहार के 18 शहरों में 86 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा तीन पालियों सुबह नौ से 11, एक से तीन और पांच से सात बजे की पाली में कराई जाएगी।

एसएससी मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि प्रवेश पत्र वेबसाइट पर उपलब्ध है। आगरा में 12978, अलीगढ़ 2760, आरा 1380, बरेली 6075, भागलपुर 2772, धनबाद 4140, गोरखपुर 5634, झांसी 3288, कानपुर 18148, लखनऊ 26224, मेरठ 8337, मुरादाबाद 2814, मुजफ्फरपुर 10000, पटना 27852, प्रयागराज 10280, पूर्णिया 2784, रांची 3300 व वाराणसी में 21554 अभ्यर्थी शामिल होंगे। रांची (झारखंड) के दो केंद्रों की परीक्षा भी मध्य क्षेत्र के देखरेख में होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें