Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC Exam 2022: Two candidates arrested while appearing in SSC exam in noida

SSC Exam 2022 : एसएससी की परीक्षा देने आए दो ''मुन्ना भाई'' गिरफ्तार

नोएडा सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 स्थित आईऑन डिजिटल जोन में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देने आए दो 'मुन्ना भाई' को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया।

Alakha Ram Singh भाषा, नोएडा (उत्तर प्रदेश)Sat, 2 July 2022 06:59 PM
share Share

SSC Exam 2nd July 2022 : नोएडा सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 स्थित आईऑन डिजिटल जोन में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देने आए दो 'मुन्ना भाई' को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सेक्टर 58 के थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आईऑन डिजिटल जोन में एसएससी की परीक्षा आयोजित हो रही थी। इसमें दूसरे की जगह परीक्षा देने आए मंजीत तथा नितेश को गिरफ्तार किया गया है। जांच करने पर दोनों के बायोमेट्रिक और फोटो मेल नहीं खा रहे थे। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से आयोजित कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल)-2020 परीक्षा के टियर टू में सफल अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट एक जुलाई को होगा। देशभर से 28507 अभ्यर्थी स्किल टेस्ट के लिए सफल घोषित किए गए हैं जिनमें मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार के 9137 अभ्यर्थी शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें