Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC Delhi Police SI Admit Card 2024: SSC CPO Admit Card SSC CAPF SI admit card released download direct link

SSC Delhi Police SI, CAPF SI Admit Card : जारी हुए एसएससी एसआई भर्ती के एडमिट कार्ड, Direct Link

SSC Delhi Police SI, CAPF SI Admit Card : एसएससी दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ SI भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी अपने रीजनल एसएससी वेबसाइट पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 June 2024 09:50 AM
share Share

SSC Delhi Police SI, CAPF SI Admit Card : एसएससी दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर और सीएपीएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी अपने रीजनल एसएससी वेबसाइट पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसएससी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी व एसएसबी) में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) और सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2024 के लिए देशभर से 7,34,157 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस लिहाज से एक पद लिए 183 दावेदार हैं।  भर्ती परीक्षा 27 से 29 जून तक प्रस्तावित है। एसएससी ने 4001 पदों पर भर्ती के लिए 31 मार्च तक आवेदन मांगे थे। दिल्ली पुलिस में पुरुष सब-इंस्पेक्टर के लिए 125 और दिल्ली पुलिस में महिला सब-इंस्पेक्टर के लिए 61 रिक्तियां हैं। इसके अलावा, सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए 4001 रिक्तियां हैं।

Admit Card Direct Link

एग्जाम पैटर्न
पेपर - I:
जनरल इंटेलिजेंस और तर्क -50 मार्क्स 50 सवाल- कुल 2 घंटे 
II सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता 50 मार्क्स 50 सवाल
III मात्रात्मक योग्यता 50 मार्क्स 50 सवाल
IV अंग्रेजी समझ 50 मार्क्स 50 सवाल

पेपर-II:
अंग्रेज़ी भाषा और समझ-200 सवाल, 200 अंक 2 घंटे 
12.2 दोनों पेपर में प्रश्न मल्टीपल च्वाइज में होंगे।
पेपर-I के भाग-I, II और III में प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी में सेट किए जाएंगे।
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी

आवेदन पर एक नजर
- अनारक्षित 1,22,112
- ओबीसी 2,86,982
- ईडब्ल्यूएस 68,408
- एससी 1,69,464
- एसटी 87,191
- कुल 7,34,157

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें