SSC Delhi Police MTS Recruitment 2022: दिल्ली पुलिस में एमटीएस के 439 पदों पर भर्ती के आदेश
Delhi Police MTS Recruitment : दिल्ली पुलिस में सफाईकर्मी, रसोइया, पानी पिलाने वाले सहित 10 ट्रेड में सालों से एमटीएस की नौकरी पाने का इंतजार कर रहे लोगों को केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण से बड़ी राह
Delhi Police MTS Recruitment : लिखित और व्यवहारिक परीक्षा (ट्रेड टेस्ट) पास करके दिल्ली पुलिस में सफाईकर्मी, रसोइया, पानी पिलाने वाले सहित 10 ट्रेड में सालों से मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) की नौकरी पाने का इंतजार कर रहे लोगों को केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण से बड़ी राहत मिली है। न्यायाधिकरण ने दिल्ली पुलिस को 2017 में इन पदों के लिए निकाली गई सभी 707 सीटों को भरने का आदेश दिया है। दिल्ली पुलिस ने इनमें से महज 268 सीटों पर नियुक्ति के बाद भर्ती प्रक्रिया को बंद कर दिया था। न्यायाधिकरण के सदस्य आर.एन. सिंह और तरूण श्रीधर पीठ ने हाल ही में पारित फैसले में दिल्ली पुलिस को दिसंबर, 2017 में निकाली गई भर्ती की बाकी बची 439 सीटों पर भी एमटीएस की नियुक्ति करने का आदेश दिया है। पीठ ने कहा कि दिल्ली पुलिस को दिसंबर, 2017 में निकाली गई भर्ती की सभी सीटों पर एमटीएस की नियुक्ति करनी होगी।
कुछ सीटों पर नियुक्ति के बाद भर्ती प्रक्रिया को बंद नहीं किया जा सकता है। पीठ ने कहा है कि दिल्ली पुलिस के इस भर्ती प्रक्रिया के परिणाम जारी होने के बाद जून, 2020 के आंतरिक संचार में भी कहा गया है कि बाकी बची सीटों पर अतिरिक्त मेधा सूची के जरिए नियुक्ति होगी और जल्द ही ये सूची जारी करने की बात की गई थी।
न्यायाधिकरण ने कहा कि ऐसे में 2017 में जारी विज्ञापन के तहत सभी 707 सीटों पर नियुक्ति नहीं करना कोई कारण नजर नहीं आता है। यह टिप्पणी करते हुए न्यायाधिकरण ने दिल्ली पुलिस को 439 सीटों पर एमटीएस की नियुक्ति के लिए उन सभी प्रतिभागियों का परिणाम जारी करने का आदेश दिया है, जिसने मेधा सूची में स्थान पाया है।
पीठ ने 29 प्रतिभागियों की ओर से अधिवक्ता अनुज अग्रवाल द्वारा दाखिल याचिका का निपटारा करते हुए यह फैसला दिया है। इसके बाद नये सिरे से भर्ती के तहत 29 प्रतिभागियों ने न्यायाधिकरण में याचिका दाखिल कर नियुक्ति की मांग की थी। इस पर न्यायालय ने फैसला सुनाया है।
यह है मामला
दिल्ली पुलिस ने दिसंबर, 2017 में सफाईकर्मी, रसोइया, पानी पिलाने, चपरासी सहित 10 ट्रेड में 707 एमटीएस की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे। पहले चरण में 100 अंकों की लिखित परीक्षा के बाद पुलिस ने सफल आवेदकों को टेस्ट के लिए बुलाया। ट्रेड टेस्ट के लिए पुलिस ने 1485 रोल नंबर को बुलाया। इसके बाद पुलिस ने सिर्फ 268 लोगों की नियुक्ति की भर्ती प्रक्रिया को बंद कर दिया। अधिवक्ता अनुज अग्रवाल ने बताया कि आरटीआई के तहत जानकारी में पुलिस यह कहती रही कि नियुक्ति की जाएगी। लेकिन दिसंबर, 2020 में कहा कि बाकी बचे पदों पर नियुक्ति के लिए नये सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।