Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC Delhi Police Head Constable Ministerial Begins on 10th october know Last Minute Tips

SSC Delhi Police Head Constable Exam: 10 अक्टूबर से शुरू होगी परीक्षा, एग्जाम हॉल में जाने से पहले पढ़ें जरूरी टिप्स

SSC Delhi Police Head Constable (Ministerial): कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने एडमिट कार्ड जारी

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 8 Oct 2022 10:14 PM
share Share

SSC Delhi Police Head Constable (Ministerial): कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।  जिन उम्मीदवारों ने एडमिट कार्ड जारी नहीं कियाा वह आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा 10 से 20 अक्टूबर, 2022 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा कई शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

जो उम्मीदवार आगामी दिनों में परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय में दिए गए टिप्स का पालन करें।

जानें- परीक्षा के पैटर्न के बारे में

- SSC दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा मोड में आयोजित होने जा रही है।

- उम्मीदवारों को परीक्षा पूरी करने के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा। साथ ही, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को परीक्षा पूरा करने के लिए अतिरिक्त 20 मिनट का समय मिलेगा।

- परीक्षा में प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में पूछे जाने वाले हैं।

- प्रत्येक सही उत्तर के लिए, उम्मीदवार को 1 अंक मिलेगा और गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काटे जाएंगे।

यहां पढ़ें टिप्स

SSC दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल परीक्षा देश में आयोजित होने वाली सबसे प्रमुख परीक्षाओं में से एक है। इसके लिए उम्मीदवारों को परीक्षा में भारी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है। इसलिए, हम कुछ टिप्स और ट्रिक्स लेकर आए हैं जो उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान किसी भी गलती से बचने में मदद करेंगे।

- परीक्षा के दौरान सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स  जैसे एडमिट कार्ड, आईडी प्रूफ आदि को संभाल कर रखने की सलाह दी जाती है क्योंकि इन्हें परीक्षा हॉल में जमा करना होता है। उम्मीदवार परीक्षा से पहले इन सभी के लिए एक चेकलिस्ट बनाना चुन सकते हैं।

- परीक्षा से कम से कम एक दिन पहले  आराम और दिमाग शांत रखें और किसी भी तरह का स्ट्रेस न लें।

- एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (मिनिस्टीरियल) परीक्षा के लिए आयोग द्वारा जारी निर्देश पुस्तिका को देखें। उसी में दर्शाए गए सभी प्रमुख बिंदुओं का पालन करने का प्रयास करें और परीक्षा के दिन उनका पालन करें।

- परीक्षा से पहले किसी भी नए विषय को शुरू करने से बचें क्योंकि इससे छात्रों के मन में  डाउट्स पैदा होते हैं।

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रेरियल की 835 वैकेंसी पदों की ली जा रही है। कुल 835 वैकेंसी में 559 वैकेंसी पुरुष अभ्यर्थियों के लिए है और शेष 276 महिला अभ्यर्थियों के लिए भर्ती निकाली गई है।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें