Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC Delhi Police Head Constable Exam: 1 13 Lakhs left Delhi Police Constable bharti Exam answer key

SSC Delhi Police Head Constable Exam : 1.13 लाख ने छोड़ी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल (असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर (एडब्ल्यूओ)/टेली प्रिंटर ऑपरेटर (टीपीओ) भर्ती के लिए गुरुवार व शुक्रवार को आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में 42.11 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए।

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजSat, 29 Oct 2022 06:18 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल (असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर (एडब्ल्यूओ)/टेली प्रिंटर ऑपरेटर (टीपीओ) भर्ती 2022 के लिए गुरुवार व शुक्रवार को आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में 42.11 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के मध्य क्षेत्र कार्यालय की ओर से उत्तर प्रदेश और बिहार के 104 केंद्रों पर तीन पालियों में परीक्षा कराई गई। एसएससी मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि परीक्षा के लिए पंजीकृत कुल 1,96,717 अभ्यर्थियों में से 82840 (42.11 फीसदी) उपस्थित हुए। 1,13,877 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इनमें यूपी के 157837 अभ्यर्थियों में से 64573 (40.91 फीसदी) जबकि बिहार के 38880 अभ्यर्थियों में से 18267 (46.98 फीसदी) शामिल हैं। प्रयागराज में 12327 अभ्यर्थियों में से 5083 (41.23 फीसदी) उपस्थित हुए।

आगरा 15918 में 6403 (40.22 फीसदी), अलीगढ़ 2700 में 1104 (40.89 फीसदी), बरेली 6546 में 2884 (44.06 फीसदी), गोरखपुर 7920 में 3837 (48.45 फीसदी), झांसी 3192 में 1434 (44.92 फीसदी), कानपुर 25416 में 8151 (32.07 फीसदी), लखनऊ 39608 में 14550 (36.74फीसदी), मेरठ 12876 में 6860 (53.28 फीसदी), मुरादाबाद 2760 में 1274 (46.16 फीसदी), मुजफ्फरनगर 2760 में 1411 (51.12 फीसदी), जबकि वाराणसी 25814 में 11582 (44.87 फीसदी) अभ्यर्थी उपस्थित हुए। 

बिहार के भागलपुर में 2790 अभ्यर्थियों में से 1389 (49.78 फीसदी), मुजफ्फरपुर 6606 में 2870 (43.45 फीसदी), पटना 26657 में 12804 (48.03 फीसदी), आरा 1380 में 602 (43.62 फीसदी) व पूर्णिया 1447 में 602 (41.60 फीसदी) अभ्यर्थी शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें