Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC Delhi Police Constable Vacancy 2023: Delhi Police Constable Recruitment exam date syllabus pet pst details

SSC : दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के 7547 पदों पर भर्ती, परीक्षा तिथियां बदलीं, PET PST समेत 10 बड़ी बातें

SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023: एसएससी ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल की बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। कुल 7547 वैकेंसी निकाली गई हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 2 Sep 2023 07:56 AM
share Share
Follow Us on

SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल की बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। कुल 7547 वैकेंसी निकाली गई हैं। इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 तय की गई है। ऑनलाइन मोड से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 ही है।  आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने की विंडो 3 अक्टूबर से 4 अक्टूबर 2023 के बीच खुलेगी। लिखित परीक्षा में 14 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच होगी। चयनितों को लेवल-3 (21700- 69100 रुपये) का वेतनमान मिलेगा।

 यहां पढ़ें भर्ती से जुड़ी 10 अहम बातें

1. नोटिफिकेशन जारी करने के बाद परीक्षा तिथियां बदलीं
नोटिफिकेशन में आयोग ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का समय दिसंबर 2023 बताया जबकि कैलेंडर में परीक्षा तिथियां 14 नवंबर से 5 दिसंबर 2023 बताई गई थीं। शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी करने के कुछ देर बाद एसएससी ने गलती सुधारी और नोटिस जारी कर कहा कि दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव भर्ती परीक्षा 14 नवंबर से 5 दिसंबर 2023 के बीच ही होंगी। गौरतलब है कि जून माह में एसएससी ने घोषणा की थी कि दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए परीक्षाएं 14 नवंबर, 16 नवंबर, 20 नवंबर, 21, 22, 23, 28, 30 नवंबर और 1 दिसंबर, 4 व 5 दिसंबर 2023 को आयोजित होंगी। 

2. पुरुष और महिलाओं के लिए कितने कितने पद - कुल 7547 वैकेंसी में 4453 वैकेंसी ओपन कैटेगरी के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए है । 2491 पद ओपन कैटेगरी में महिला अभ्यर्थियों के लिए है। करीब 600 पद एक्स सर्विसमैन के लिए आरक्षित हैं।

3. आरक्षित और अनारक्षित पद- 7547 पदों में से अनारक्षित वर्ग में 4555, एससी 1301, ईडब्ल्यूएस 810, ओबीसी 429 व एसटी के 452 पद शामिल हैं। 

4. शैक्षणिक योग्यता - किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास। 

5. आयु सीमा - 18 से 25 साल के अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।  एससी व एसटी को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी। 

6. चयन -  कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट
कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में एक-एक अंक के 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें से 50 प्रश्न सामान्य ज्ञान, 25 रीजनिंग, 15 न्यूमेरिकल एबिलिटी और दस प्रश्न कम्प्यूटर से जुड़े होंगे। प्रत्येग गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक कटेगा। फिजिकल टेस्ट केवल क्वालिफाइंग होगा। सेलेक्श की मेरिट लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों से ही बनेगी।

7. कद काठी संबंधी योग्यता
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 
लंबाई - कम से कम 165 सेमी। 
छाती कम से कम 78 सेमी हो। 4 सेमी का फुलाव जरूरी। 

महिला अभ्यर्थी के लिए 
लंबाई - 157 सेमी । 

9. कांस्टेबल भर्ती के  शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी)  के नियम
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम लंबाई - 170 सेमी 
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए सीना - 81 सेमी, फुलाकर - 85 सेमी 
महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम लंबाई - 157 सेमी 

कांस्टेबल भर्ती के पीईटी नियम
पुरुष -  6 मिनट में 1600 मीटर दौड़, 14 फीट लंबी कूद, 3.9 फीट ऊंची कूद
महिला - 8 मिनट में 1600 मीटर दौड़, 10 फीट लंबी कूद, 3 फीट ऊंची कूद

9. जिन अभ्यर्थियों के एनसीसी सी सर्टिफिकेट होगा, उन्हें 5 फीसदी मार्क्स, एनसीसी बी सर्टिफिकेट वालों को 3 फीसदी और एनसीसी ए सर्टिफिकेट वालों को दो फीसदी मार्क्स अतिरिक्त मिलेंगे। 

10. आवेदन फीस
आवेदन फीस - 100 रुपये । एससी, एसटी, दिव्यांग व महिला अभ्यर्थियों को कोई फीस नहीं देनी है। फीस का भुगतान ऑनलाइन जैसे भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से किया जा सकता है। फीस भुगतान और किसी तरीके से नहीं होगा।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें