दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा : आधार कार्ड पर फोटो एडिट कर लगाई अपनी तस्वीर, खुली पोल
यूपी के वाराणसी में एसएससी की ओर से बुधवार को आयोजित दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में तीन साल्वरों कों पकड़ा गया है। ये दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचे थे। गेट पर जांच में दो आरोपी पकड़े गए।
यूपी के वाराणसी में रोहनिया के बच्छांव में एसएससी की ओर से बुधवार को आयोजित दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में तीन साल्वरों कों पकड़ा गया है। ये दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचे थे। गेट पर जांच में दो आरोपी पकड़े गए। जबिक तीसरे को पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद गुरुवार को पकड़ा। बुधवार को हुई द्वितीय व तृतीय पाली की परीक्षा में बच्छांव स्थित कॉलेज के निदेशक ने नालंदा (बिहार) के दाउदपुर निवासी अखिलेश प्रसाद उर्फ मुकेश कुमार व लहेरी थाने के बड़ी पहाड़ी निवासी पवन कुमार को पकड़ा। आधार कार्ड पर फोटो एडिट कर अपनी तस्वीर लगाई थी।
पवन से पूछताछ में दिल्ली के नजफगढ़ के अर्जुन पार्क निवासी सॉल्वर विशाल कुमार की जानकारी हुई। पवन के जरिये उसे बुलवाकर गिरफ्तार कर लिया गया। एक अन्य युवक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है।
कानपुर में आईटीबीपी परीक्षा में बायोमैट्रिक न मिलने पर चार अभ्यर्थी पकड़े
महाराजपुर स्थित 32वीं वाहिनी आईटीबीपी में कांस्टेबल और ट्रेड्समैन पद के लिए लिखित के बाद गुरुवार को फिजिकल टेस्ट हो रहा था। जहां पर बायोमैट्रिक मिलान न होने पर चार अभ्यर्थियों को पकड़ा गया। पूछताछ में अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्होंने लिखित परीक्षा में अपने स्थान पर दूसरे को भेजा था, जिस कारण से उनका बायोमैट्रिक मिलान नहीं हो सका। पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
32वीं वाहिनी आईटीबीपी के उपसेनानी जीडी दण्डपाल विश्वजीत मंडल के अनुसार आईटीबीपी में कांस्टेबल और ट्रेड्समैन पद की भर्ती के लिए 27 सितंबर 2023 को लिखित परीक्षा हुई थी। जिसके बाद गुरुवार को आईटीबीपी में उक्त पदों के लिए फिजिकल टेस्ट हो रहा था। जिसमें चार अभ्यर्थी फिरोजाबाद के पोस्ट ढोलापुरा ग्राम जालीप्रश निवासी रामदेव यादव, फिरोजाबाद तहसील जसराना के ग्राम नगला गंगी निवासी अभिषेक कुमार, एटा पोस्ट मनौरा लक्ष्मणपुर निवासी मानवेन्द्र कुमार और फिरोजाबाद के पोस्ट अल्हदादपुर खडेरिया गांव निवासी रामकरन का बायोमैट्रिक मिलान नहीं हुआ। जिसके बाद संदेह होने पर चारों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में उन्होंने अपने स्थान पर दूसरों को भेजा था। ताकि वे लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर सके। अब फिजिकल में वे खुद ही टेस्ट देने आये हैं। जिस पर उनका बायोमैट्रिक मिलान नहीं हो सका।
थाना प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि आईटीबीपी के अधिकारी की तहरीर पर चारों के खिलाफ धोखाधड़ी, उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही आरोपितों से बयान लेकर मुचलका भरवा कार्रवाई की जायेगी। उक्त धाराओं में आरोपितों को जेल नहीं भेजा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।