SSC : दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के 35 अभ्यर्थियों को बताया अनफिट, सरकारी अस्पताल ने बताया फिट, अब दोबारा होगा मेडिकल
केंद्रीय प्रशासनिक पंचाट (कैट) ने आदेश दिया है कि दिल्ली पुलिस में सिपाही पद पर भर्ती के लिए 35 आवेदकों का मेडिकल परीक्षण दोबारा कराया जाए। इन्हें सरकारी अस्पताल ने फिट करार दिया है।
केंद्रीय प्रशासनिक पंचाट (कैट) ने आदेश दिया है कि दिल्ली पुलिस में सिपाही पद पर भर्ती के लिए 35 आवेदकों का मेडिकल परीक्षण दोबारा कराया जाए। इन अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा तो पास कर ली, लेकिन मेडिकल जांच में उन्हें आंख में समस्या बताकर अनफिट करार दे दिया गया। उन्होंने जब सरकारी अस्पताल में खुद जांच कराई तो वहां उनकी आंखों में कोई समस्या नहीं बताई गई। इसके बाद उन्होंने कैट का दरवाजा खटखटाया। जानकारी के अनुसार, सिपाही पद के लिए एसएससी द्वारा वर्ष 2023 में भर्ती निकाली गई थी। इसमें लिखित परीक्षा आयोजित की गई, जिसके परिणाम में उत्तीर्ण होने वालों में यह 35 परीक्षार्थी भी शामिल थे। इसके बाद उनकी मेडिकल जांच हुई, जिसमें उनकी आंख में समस्या बताकर चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया।
उनकी अपील पर मेडिकल बोर्ड ने दोबारा उनकी जांच की, लेकिन इस बार भी उन्हें अनफिट बता दिया गया। पीड़ितों के वकील अनिल सिंगल ने कैट को बताया कि मेडिकल बोर्ड ने आंख में समस्या बताकर इन लोगों का चयन नहीं किया। बीते जनवरी माह में यह मेडिकल जांच हुई थी। इसके कुछ दिन बाद जब उन्होंने भगवान महावीर अस्पताल में आंखों की जांच करवाई तो रिपोर्ट में बताया गया कि कोई समस्या नहीं है।
मेडिकल जांच के बाद अनफिट करार दिया: वकील
एसएससी की तरफ से अधिवक्ता ने बताया कि दो बार मेडिकल जांच के बाद इन लोगों को अनफिट करार दिया गया है। पुलिस एवं अन्य फोर्स में मेडिकल जांच के मानक अलग होते हैं। पूरे मामले की सुनवाई के बाद कैट ने छह सप्ताह के भीतर नए मेडिकल बोर्ड से इन आवेदकों की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। यह मेडिकल बोर्ड पहले जांच करने वाले अस्पताल से अलग डॉक्टरों का होना चाहिए। इसमें पास होने वालों को भर्ती देने के निर्देश भी कैट ने दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।