Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC Delhi Police Constable Exam : Candidate swallowed cheating slip in Delhi Police Constable bharti Exam

SSC : दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी ने निगल ली नकल की पर्ची, तलाशी से खुला राज

यूपी के मेरठ में परतापुर थाना क्षेत्रांतर्गत एक निजी कॉलेज में चल रही एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा में एक अभ्यर्थी को नकल करते पकड़ा गया। परीक्षार्थी की कॉपी सील कर दी गई है।

Pankaj Vijay कार्यालय संवाददाता, मेरठFri, 24 Nov 2023 08:28 AM
share Share
Follow Us on

यूपी के मेरठ में परतापुर थाना क्षेत्रांतर्गत एक निजी कॉलेज में चल रही एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा में गुरुवार सुबह एक अभ्यर्थी को नकल करते पकड़ा गया। परीक्षा करा रही कंपनी ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उत्तर पुस्तिका को सील कर केस प्रोपर्टी बनाया गया है। एमआइटी कॉलेज में दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का सेंटर रहा। गुरुवार सुबह 9 बजे पहली पाली की परीक्षा हुई। करीब एक घंटे बाद ही लैब नंबर तीन में परीक्षा करा रहे अंकुर लोधी को एक अभ्यर्थी पर कुछ शक हुआ। उन्होंने देखा तो अभ्यर्थी पर्ची से नकल कर रहा था। उन्होंने उसे पकड़ लिया। लेकिन उसने पर्ची निगल ली। तलाशी में उसके पास से एक और पर्ची बरामद हुई। उसकी पहचान ऋषभ पुत्र देवेंद्र निवासी रसूलाबाद नानपुर गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ के रूप में हुई।

सील कर दी उत्तर पुस्तिका
नकल करते पकड़े जाने के बाद टीम ऋषभ को कॉपी सहित कार्यालय ले आई और पुलिस को बुला लिया। पुलिस की मौजूदगी में वीडियोग्राफी कराते हुए ऋषभ की कॉपी को सील कर दिया गया।

दर्ज हुआ मुकदमा
एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने कहा, 'एक सेंटर पर अभ्यर्थी को नकल करते पकड़ा गया है। परीक्षा कराने वाली कंपनी के अधिकारी की ओर से तहरीर दी गई है, मुकदमा पंजीकृत किया गया है। कॉपी सील की गई है।'

आपको बता  दें कि  दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए पूरे देश से 31,83,413 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। यानी एक पद के करीब 421 दावेदार हैं। यूपी और बिहार से परीक्षा के लिए 9,06,890 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यहां 19 शहरों के 88 केंद्र पर परीक्षा चल रही है। 
7547 पदों में 4555 पद अनारक्षित हैं। एससी के 1301, ईडब्ल्यूएस 810, ओबीसी 429 व एसटी के 452 पद हैं। 

अगले साल निकलेगी दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर की भर्ती
दिल्ली पुलिस सीएपीएफ एसआई भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन 15 फरवरी 2024 को जारी होगा। 14 मार्च तक आवेदन लिए जाएंगे और मई-जून में परीक्षा होगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें