Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC Delhi Police Constable Driver exam 2022 Three arrested including Munna Bhai

SSC Delhi Police Constable Driver 2022: दिल्ली पुलिस की भर्ती परीक्षा में मुन्ना भाई समेत 3 गिरफ्तार

SSC Delhi Police Constable Driver 2022: दिल्ली पुलिस में पुरुष सिपाही (चालक) की परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देने वाले मुन्ना भाई, मदद करने वाले मैनेजर और परीक्षार्थी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया

Priyanka Sharma हिन्दुस्तान टीम, गुड़गांवSat, 22 Oct 2022 11:54 PM
share Share

SSC Delhi Police Constable Driver 2022: दिल्ली पुलिस में पुरुष सिपाही (चालक) की परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देने वाले मुन्ना भाई, मदद करने वाले मैनेजर और परीक्षार्थी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने तीनों को शनिवार कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया।

मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बागपात निवासी विवेक भारद्वाज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह टीसीएस कंपनी में बतौर प्रचालन कार्यपालक के तौर पर काम कर रहा है। उनकी कंपनी द्वारा दिल्ली पुलिस में पुरुष सिपाही (चालक) की परीक्षा करवाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को फर्रुखनगर में स्थित सेंट एंड्रयूज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, खुर्रमपुर में परीक्षा का आयोजन तीन शिफ्ट में होना था। पहली शिफ्ट में परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी महेंद्रगढ़ निवासी ललित यादव को दूसरी मंजिल पर बने लैब तीन में बैठाया गया।

परीक्षा की शुरुआत होते ही ललित यादव बाथरूम में आया और अपनी जगह परीक्षा देने के लिए रोहतक निवासी जयवीर को लैब तीन में भेजा गया। परीक्षा देने के बाद जयवीर दोबार से बाथरूम में आकर छुप गया और ललित यादव अपनी सीट पर बैठ गया। परीक्षा खत्म होने के बाद उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर परीक्षण केंद्र प्रशासक सुनील कुमार के साथ जांच करने लगा। इस दौरान उनको बाथरूम में जयवीर मिला।

आधे समय में सवालों के दिए उत्तर

विवेक भारद्वाज ने जयवीर से बाथरूम में मिलने का कारण पूछा तो वह घबराने लगा। पूछताछ करने पर उसने ललित यादव के बारे में बताया कि वह उसकी जगह परीक्षा देने के लिए आया था। वह आधे समय में सभी प्रश्नों को हल कर वापस बाथरूम में आ गया था। पेपर खत्म होने का इंतजार कर रहा था। दोनों ने बताया कि उनको परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने में उनकी कंपनी का मैनेजर मूलरूप से उतराखंड निवासी तरूण शुक्ला ने मदद की थी।

सीसीटीवी में कैद हुआ घटनाक्रम

केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। उसमें ललित यादव और जयवीर आते हुए दिख रहे हैं। परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने में तरुण शुक्ला भी मदद करते हुए दिखाई दे रहा है।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें