SSC : दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती रिजल्ट में OBC की कटऑफ EWS से कहीं ज्यादा ऊपर
ssc delhi police constable result : एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के रिजल्ट में ओबीसी वर्ग की कटऑफ (67.79737) ईडब्ल्यूएस (61.65260) से काफी ऊपर गई है। अनारक्षित वर्ग की कटऑफ 68.04388 रही है।
SSC delhi police constable result , cut off : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। यह भर्ती परीक्षा कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव की 7547 वैकेंसी को भरने के लिए हुई थी। दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए पूरे देश से 31,83,413 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर 86,049 उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट (पीईटी व पीएमटी) व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बुलाया गया था। इसमें 32178 अभ्यर्थी फिजिकल में अनुपस्थित रहे। फिजिकल टेस्ट, पीईटी, पीएमटी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर 8883 उम्मीदवार पास हुए। इनमें से कुल 6976 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।
कुल रिक्तियों में 4555 पद अनारक्षित थे। एससी के 1301, ईडब्ल्यूएस 810, ओबीसी 429 व एसटी के 452 पद थे। चयनितों में 1010 एससी, 322 एसटी, 420 ओबीसी, 777 ईब्ल्यूएस वर्ग के हैं। 4447 अभ्यर्थी अनारक्षित हैं। चयनितों को लेवल-3 (21700- 69100 रुपये) का वेतनमान मिलेगा।
रिजल्ट में ओबीसी वर्ग की कटऑफ (67.79737) ईडब्ल्यूएस (61.65260) से काफी ऊपर गई है। अनारक्षित वर्ग की कटऑफ 68.04388 रही है। 53 वैकेंसी (ईडब्ल्यूएस-10, एससी-16, एसटी-2, ओबीसी-6 और यूआर-19) अस्थायी अनफिट अभ्यर्थियों के लिए रिक्त रखी गई हैं। पूरी कटऑफ ऊपर तस्वीर में देखी जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।