Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC Delhi Police CAPF SI Bharti: 441 contenders for one vacancy in Delhi Police ssc si bsf cisf crpf recruitment

SSC : दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ SI भर्ती में एक पद के 441 दावेदार, OBC वर्ग से आए सबसे अधिक आवेदन

SSC Delhi Police CAPF SI: एसएससी की दिल्ली पुलिस और CAPF (एसएससी, बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी व एसएसबी) में एसआई भर्ती परीक्षा 2023 के लिए एक पद पर 400 से अधिक अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है।

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजSat, 26 Aug 2023 07:32 AM
share Share
Follow Us on

SSC Delhi Police CAPF SI Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्रत्त् पुलिस बल (एसएससी, बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी व एसएसबी) में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा 2023 के लिए एक-एक पद पर देशभर से 400 से अधिक अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। एसएससी ने 1876 पदों पर भर्ती के लिए 20 से 25 साल के अभ्यर्थियों से 15 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। आयोग की ओर से सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत मध्य क्षेत्र (उत्तर प्रदेश और बिहार) के अभ्यर्थी को दी गई जानकारी के मुताबिक अंतिम तिथि तक 8,27,602 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। यानि अक्तूबर में प्रस्तावित प्रथम चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के लिए एक सीट पर औसतन 441 दावेदार मैदान में हैं।

एसआई भर्ती के लिए बड़ी संख्या में मध्य क्षेत्र (उत्तर प्रदेश और बिहार) के अभ्यर्थी आवेदन करते हैं। हालांकि आयोग ने आरटीआई में यह स्पष्ट नहीं किया है कि कुल कितने आवेदन यूपी-बिहार से मिले हैं। 2022 में 4300 पदों पर भर्ती के लिए मध्य क्षेत्र से 175329 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

आवेदन पर एक नजर
अनारक्षित 1,37,213
ओबीसी 3,04,761
ईडब्ल्यूएस 63,163
एससी 2,08,466
एसटी 1,13,999
कुल 8,27,602

नेगेटिव मार्किंग की पैनल्टी कम
 नए क्राइटेरिया के तहत पेपर-1 और पेपर-2 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा। जबकि 22 जुलाई 2023 को जारी भर्ती नोटिफिकेशन में कहा गया था कि प्रश्न जितने अंक का होगा, गलत होने पर उसका एक तिहाई अंक काटा जाएगा।

तीन चरणों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पहले चरण में लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव मल्टीपल च्वाइस के प्रश्न होंगे। प्रारंभिक परीक्षा पास करने वालों को पीईटी पीएसटी के लिए बुलाया जाएगा। यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा व शारीरिक मानक परीक्षा (पीईटी व पीएसटी) का दूसरा चरण होगा। दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद व कद-काठी मापने के इस चरण में केवल पास होना अनिवार्य होता है। यानी यह केवल क्वालिफाइंग होगा। फाइनल मेरिट में इसके मार्क्स नहीं जुड़ेंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें