Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CPO Vacancy 2024: Today last date Delhi Police SI and CAPF SI recruitment application form know exam date

SSC CPO Vacancy : दिल्ली पुलिस व CAPF SI भर्ती के लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि, जानें परीक्षा तिथि

SSC Delhi Police CAPF SI Vacancy : एसएससी दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2024 के  लिए आज आवेदन की अंतिम तिथि है। एसएससी सीपीओ भर्ती परीक्षा 9, 10 और 13 मई को होगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 28 March 2024 02:02 PM
share Share

SSC Delhi Police CAPF SI Vacancy : एसएससी दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2024 ( एसएससी सीपीओ 2024 ) के  लिए आज 28 मार्च 2024 आवेदन की अंतिम तिथि है। जिन इच्छुक व  योग्य अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे फौरन ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एसएससी सीपीओ भर्ती 2024 के जरिए दिल्ली पुलिस व सीएपीएफ में सब इंस्पेक्टर के 4187 पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती परीक्षा सीबीटी मोड में ली जाएगी। आयोग ने परीक्षा की तारीख 9, 10 और 13 मई 2024 निर्धारित की है। दिल्ली पुलिस में पुरुष सब-इंस्पेक्टर के लिए 125 और दिल्ली पुलिस में महिला सब-इंस्पेक्टर के लिए 61 रिक्तियां हैं। इसके अलावा, सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए 4001 रिक्तियां हैं।

आवेदन के लिए योग्यता- उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या किसी अन्य हायर एजुकेशन संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है। 

सीपीओ भर्ती में आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2024 से की जाएगी। इस भर्ती के लिए 18-25 वर्ष की आयु के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों का जन्म 02 अगस्त 1999 से पहले और 1 अगस्त 2004 के बाद न हुआ हो, वे इसमें आवेदन के योग्य हैं। ईडब्ल्यूएस वर्ग के तहत आरक्षण चाह रहे अभ्यर्थियों को वित्तीय वर्ष 2022-2023 की आय के आधार पर 2023-2024 के लिए मान्य सर्टिफिकेट दिखाना होगा। 

आवेदन शुल्क - 100 रुपए । महिलाओं और एससी, एसटी उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। 

एग्जाम पैटर्न
पेपर - I:
जनरल इंटेलिजेंस और तर्क -50 मार्क्स 50 सवाल- कुल 2 घंटे 
II सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता 50 मार्क्स 50 सवाल
III मात्रात्मक योग्यता 50 मार्क्स 50 सवाल
IV अंग्रेजी समझ 50 मार्क्स 50 सवाल

पेपर-II:
अंग्रेज़ी भाषा और समझ-200 सवाल, 200 अंक 2 घंटे 
12.2 दोनों पेपर में प्रश्न मल्टीपल च्वाइज में होंगे।
पेपर-I के भाग-I, II और III में प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी में सेट किए जाएंगे।
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें