Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CPO exam 2023 Result soon know about expected Cut Off marks

SSC CPO 2023: ये हो सकते हैं Expected कट ऑफ मार्क्स, जल्द आएगा रिजल्ट

एसएससी सीपीओ परीक्षा के परिणाम का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे अब वह जल्द से जल्द कट ऑफ मार्क्स देखने चाहते हैं। आइए जानते हैं Expected कट ऑफ मार्क्स के बार

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 9 Oct 2023 01:30 PM
share Share
Follow Us on

SSC CPO Expected Cut Off 2023 :  कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 1876 रिक्तियों के लिए एसएससी सीपीओ परीक्षा का आयोजन 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर 2023 तक किया था। जिसमें लाखों उम्मीदवार उपस्थित हुए। परीक्षा का परिणाम कब जारी होगा, वर्तमान में आयोग की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं हुई है। आइए ऐसे में जानते हैं इस भर्ती परीक्षा के लिए अपेक्षित कट ऑफ कितनी हो सकती है।

पहले आपको बता दें, दिल्ली पुलिस एसआई परीक्षा में जिन उम्मीदवारों के मार्क्स एसएससी सीपीओ कटऑफ 2023 के बराबर या उससे अधिक होंगे, वे अगले चरण में उपस्थित हो सकते हैं। उम्मीद है कि आयोग नवंबर 2023 में परिणाम घोषणा के साथ पेपर 1 के लिए एसएससी सीपीओ कट ऑफ 2023 जारी करेगा।

यहां देखें अपेक्षित कट ऑफ

एसएससी सीपीओ 2023 के लिए आधिकारिक कटऑफ अभी तक जारी नहीं की गई  है, पिछले वर्ष के रुझानों और एसएससी सीपीओ परीक्षा के एनालिसिस के आधार पर, यह अनुमान लगाया गया है कि UR कैटेगरी के लिए कटऑफ मार्क्स पुरुष उम्मीदवारों के लिए 120 से 125 और महिला उम्मीदवारों के लिए 110 से 120 के बीच होंगे।

अनरिजर्व्ड कैटेगरी

पुरुष- 120-125
महिला- 110-120

SC

पुरुष- 100-110
महिला- 80-90

EWS

पुरुष- 120-125
महिला- 110-115

ST

पुरुष- 85-95
महिला- 80-90

बता दें, कर्मचारी चयन आयोग केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) और दिल्ली पुलिस में सब- इंस्पेक्टर (SI) के 1876 पदों पर भर्ती करने जा रहा है।

दिल्ली पुलिस, सीपीओ भर्ती में ने कई उम्मीदवारों ने छोड़ी  थी परीक्षा

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से दिल्ली पुलिस और सीपीओ परीक्षा 2023 में आधे से अधिक अभ्यर्थी शामिल ही नहीं हुए थे। एसएससी के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर जारी सूचना के अनुसार, प्रयागराज, मेरठ और गया में सर्वाधिक 51.12% अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। वहीं, उत्तर प्रदेश में 47.70%, बिहार में 44.52% छात्रों की उपस्थिति रही थी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें