Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CPO Delhi Police CAPF SI Last Minute Tips These candidates may be disqualified

SSC CPO Delhi Police/CAPF SI 2022: इन उम्मीदवारों को किया जाएगा डिस्क्वालिफाई, पढ़ें जरूरी टिप्स

SSC CPO दिल्ली पुलिस/CAPF SI परीक्षा का आयोजन 09 नवंबर से 11 नवंबर, 2022 तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षा देश में स्थित परीक्षा केंद्रों में ऑनलाइन मोड में आयोजित होने जा रही है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 5 Nov 2022 02:41 PM
share Share
Follow Us on

SSC CPO दिल्ली पुलिस/CAPF SI परीक्षा का आयोजन 09 नवंबर से 11 नवंबर, 2022 तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षा देश में स्थित परीक्षा केंद्रों में ऑनलाइन मोड में आयोजित होने जा रही है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वह ये जरूरी टिप्स जरूर पढ़ लें, जो परीक्षा के दिन उम्मीदवारों की मदद करने वाले हैं।

यहां जानें जरूरी टिप्स

एसएससी सीपीओ दिल्ली पुलिस/सीएपीएफ एसआई परीक्षा को पास करना कठिन है, इसलिए अंतिम समय में टिप्स का पालन करना बहुत महत्वपूर्ण है। आइए जानते हैं।

- परीक्षा के दिन निर्देश प्राप्त करने के लिए एसएससी सीपीओ दिल्ली पुलिस / सीएपीएफ एसआई एडमिट कार्ड देखें। निर्देशों का पालन नहीं करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा से डिस्क्वालिफाई (disqualified) कर दिया जाएगा।

- सभी डॉक्यूमेंट्स यानी एसएससी सीपीओ दिल्ली पुलिस / सीएपीएफ एसआई एडमिट कार्ड, आईडी प्रूफ और आईडी प्रूफ की फोटोकॉपी संभाल कर रखें क्योंकि उन्हें परीक्षा केंद्र में जमा करना होगा।

- परीक्षा से पहले एक क्विक रिवीजन करने के लिए उम्मीदवारों को तैयारी के दौरान बनाए गए छोटे नोट्स का उपयोग करना चाहिए। यह कठिन विषयों को याद रखने में भी हेल्प करते हैं।

- परीक्षा से कम से कम दो दिन पहले परीक्षा केंद्र का पता लगाने की सलाह दी जाती है। ताकि परीक्षा के दिन उम्मीदवार किसी भी प्रकार के ट्रैफिक में न फंसे।

देखें परीक्षा का पैटर्न

एसएससी सीपीओ दिल्ली पुलिस/सीएपीएफ एसआई परीक्षा पैटर्न के अनुसार, चार राउंड होंगे यानी पेपर 1, पीईटी/पीएसटी, पेपर 2 और उसके बाद मेडिकल वेरिफिकेशन राउंड होगा। विस्तृत परीक्षा पैटर्न के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए सेक्शन को देखें।

SSC CPO Delhi Police/CAPF SI Phase 1: ऐसा होगा पेपर 1

- SSC CPO दिल्ली पुलिस / CAPF SI पेपर I ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा।

- लिखित परीक्षा में प्रश्न बहुविकल्पीय आधारित फॉर्मेट में होंगे।

- मार्किंग स्कीम के अनुसार एक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा और गलत उत्तरों के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।

- एसएससी सीपीओ दिल्ली पुलिस/सीएपीएफ एसआई पेपर हिंदी और अंग्रेजी भाषा में सेट होगा।

इन सब्जेक्ट्स से पूछे जाएंगे प्रश्न

- जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग में 50 अंकों के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।

- जनरल नॉलेज एंड जनरल अवेयरनेस में 50 अंकों के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।

- क्वांटेटिव एप्टीट्यूड में 50 अंकों के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।

- इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन में 50 अंकों के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।

- कुल 200 मार्क्स परीक्षा का आयोजन 2 घंटे के लिए आयोजित किया जाएगा।

SSC CPO Delhi Police/CAPF SI Phase 2: PET और PST

उम्मीदवार नीचे दिए गए  सेक्शन में एसएससी सीपीओ दिल्ली पुलिस/सीएपीएफ एसआई दिल्ली पुलिस के लिए पीएसटी और पीईटी राउंड का डिटेल्स देख सकते हैं।

दौड़

पुरुष-  16 सेकंड में 100 मीटर की दौड़, 6.5 मिनट में 1.6 किमी की दौड़

महिला- 18 सेकंड में 100 मीटर की दौड़, 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़

लम्बी छलांग

पुरुष- 3.65 मीटर के लिए 3 चांस दिए जाएंगे।

महिला- 2.75 मीटर के लिए 3 चांस दिए जाएंगे।

छोटी छलांग

पुरुष- 1.2 मीटर के लिए 3 चांस दिए जाएंगे।

महिला- 0.9 मीटर के लिए 3 चांस दिए जाएंगे।

शॉर्ट पुट

पुरुष- 4.5 मीटर के लिए 3 चांस दिए जाएंगे।

महिला- N/A

PST राउंड

अनारक्षित पुरुष उम्मीदवारों के लिए 170 CM ऊंचाई, छाती 80-85 CM

गढ़वाल कुमाऊं हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्र, गोरखा डोगरा मराठा कश्मीर घाटी लेह और जम्मू और कश्मीर उत्तरपूर्वी राज्यों और सिक्किम के लद्दाख क्षेत्रों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए 165 CM ऊंचाई, छाती 80-85 CM

एसटी उम्मीदवारों के लिए 162.5 CM ऊंचाई, छाती 77-82 CM

अनारक्षित महिला उम्मीदवारों के लिए 157 CM ऊंचाई

गढ़वाल कुमाऊं हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों से संबंधित महिला उम्मीदवारों के लिए गोरखा डोगरा मराठा कश्मीर घाटी लेह और जम्मू और कश्मीर उत्तरपूर्वी राज्यों और सिक्किम के लद्दाख क्षेत्रों की महिला उम्मीदवारों के लिए  155 CM ऊंचाई होनी चाहिए।

एसटी महिला उम्मीदवारों के लिए 154 CM ऊंचाई होनी चाहिए।

SSC CPO Delhi Police/CAPF SI Phase 3: पेपर  II

- SSC CPO दिल्ली पुलिस / CAPF SI पेपर II ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा।

- लिखित परीक्षा में प्रश्न बहुविकल्पीय आधारित फॉर्मेट में होंगे।

- मार्किंग स्कीम के अनुसार एक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा और गलत उत्तरों के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।

इन सब्जेक्ट्स में से पूछे जाएंगे प्रश्न

इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन में 200 अंकों के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा 2 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी।

मेडिकल टेस्ट

एसएससी सीपीओ दिल्ली पुलिस/सीएपीएफ एसआई परीक्षा का अंतिम चरण एक मेडिकल टेस्ट है। इस राउंड में सफल उम्मीदवारों को अंतिम नियुक्ति के लिए अपनी मेडिकल फिटनेस साबित करने के लिए कहा जाएगा।

 

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें