SSC CPO 2024 Admit card: नजदीक है परीक्षा, जानें- कब तक जारी होगा एडमिट कार्ड, पढ़ें अपडेट्स
SSC CPO 2024 Admit Card:स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) सीपीओ 2024 परीक्षा कुछ दिन बाद आयोजित होने वाली है। आइए जानते हैं, परीक्षा एडमिट कार्ड कब तक जारी होगा और कैसे करना है डाउनलोड, यहां देखें स्टेप्स
SSC CPO 2024 Admit card: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) जल्द ही सभी क्षेत्रों के लिए सीपीओ एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। जिन आवेदकों ने 2024 सीपीओ परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे एसएससी सीपीओ एडमिट कार्ड अपलोड होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे।
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) सीपीओ 2024 परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को CAPF में सब- इंस्पेक्टर (GD) और दिल्ली पुलिस में सब- इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) (पुरुष/महिला) के पदों पर नियुक्त किया जाएगा। बता दें, SSC CPO 2024 के 4187 पदों पर भर्ती निकाली गई है। 4 मार्च 2024 को जारी हुए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, 2024 एसएससी सीपीओ पेपर 1 के लिए नई परीक्षा की तारीखें 27, 28 और 29 जून 2024 हैं।
बता दें, जिन उम्मीदवारों ने एसएससी सीपीओ परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. वे परीक्षा की तारीख से दो सप्ताह पहले अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। इसलिए, एसएससी सीपीओ के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे उम्मीदवार जून 2024 की शुरुआत में एडमिट कार्ड लिंक जारी होने की उम्मीद कर सकते हैं।
बता दें, बिना एडमिट कार्ड के किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, जब एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें, उसके बाद दी गई जानकारी को क्रॉस चेक जरूर कर लें।
SSC CPO Admit Card 2024: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1- सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in या अपनी क्षेत्रीयSSC वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 1- इसके बाद, होमपेज के “एडमिट कार्ड” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 2- यदि आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा रहे हैं, तो आगे अपना एसएससी क्षेत्र चुनें।
स्टेप 3- इसके बाद, पेज पर अपना एसएससी रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
स्टेप 4- अब, "सर्च" बटन पर क्लिक करें और आपका हॉल टिकट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 5- अब, एडमिट कार्ड को अपने सिस्टम में सेव कर लें और प्रिंटआउट लेना न भूलें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।