Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CPO 2023 SI CAPF Result Final Answer Key soon

SSC CPO 2023: यहां जानें फाइनल आंसर की और रिजल्ट से जुड़ी अपडेट्स

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) दिल्ली पुलिस में सब- इंस्पेक्टर के साथ-साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) परीक्षा 2023 की फाइल आंसर की और रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। हालांकि आधिकारिक रूप से रिजल्ट अपलोड कर

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 9 Oct 2023 08:52 PM
share Share

SSC CPO 2023:  कर्मचारी चयन आयोग (SSC) दिल्ली पुलिस में सब- इंस्पेक्टर के साथ-साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) परीक्षा 2023 की प्रोविजनल आसंर की के खिलाफ ऑब्जेक्शन दर्ज करने प्रक्रिया आज समाप्त हो गई है। जिन उम्मीदवारों ने ऑब्जेक्शन दर्ज किया है, वह सही है या नहीं, जल्द ही फाइनल आंसर की जारी होने के बाद पता चलेगा।

वहीं आपतो बता दें, SSC CPO 2023 परीक्षा के परिणाम का इंतजार उम्मीदवारों की ओर से बेसब्री से किया  जा रहा है। हालांक आयोग की ओर से परिणाम की सटीक तारीख और समय की घोषणा अभी तक नहीं की गई है।

इस भर्ती अभियान के माध्यम से, एसएससी की ओर से कुल 1,876 रिक्तियों को भरा जाएगा। इनमें से 1,714 रिक्तियां केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सब- इंस्पेक्टर के लिए हैं, 109 रिक्तियां दिल्ली पुलिस में पुरुष आवेदकों के लिए हैं, और 53 रिक्तियां दिल्ली पुलिस में महिला एसआई उम्मीदवारों के लिए हैं।

आयोग ने दिल्ली पुलिस के साथ-साथ सीएपीएफ में सब- इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक परीक्षा का आयोजित की थी। वहीं उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा (पेपर- I), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) / फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) और मेंस परीक्षा ( पेपर- II) के आधार पर किया जाएगा।

SSC CAPF, Delhi police SI 2023 answer key: ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं आंसर की

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा।

स्टेप 2- अब होम पेज पर जाकर “ Uploading of Tentative Answer Key(s) along with Candidates' Response Sheet(s) - Sub-Inspector in Delhi Police and CAPFs Examination (Paper-I), 2023” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- नया पेज स्क्रीन पर दिखाई देगा।

स्टेप 4- अब आंसर की लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 5- मांगी गई जानकारी भरें।

स्टेप 6- आंसर की आपके सामने होगी,  चाहें तो इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

यहां देखें अपेक्षित कट ऑफ

एसएससी सीपीओ 2023 के लिए आधिकारिक कट ऑफ अभी तक जारी नहीं की गई  है, पिछले वर्ष के रुझानों और एसएससी सीपीओ परीक्षा के एनालिसिस के आधार पर, यह अनुमान लगाया गया है कि UR कैटेगरी के लिए कटऑफ मार्क्स पुरुष उम्मीदवारों के लिए 120 से 125 और महिला उम्मीदवारों के लिए 110 से 120 के बीच होंगे।

अनरिजर्व्ड कैटेगरी

पुरुष- 120-125
महिला- 110-120

SC

पुरुष- 100-110
महिला- 80-90

EWS

पुरुष- 120-125
महिला- 110-115

ST

पुरुष- 85-95
महिला- 80-90

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें