Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC Constable notification 2023: Apply for 7547 constable posts registration link and details check here

SSC Constable notification 2023: दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के 7547 पर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

SSC Constable notification 2023 constable bharti : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 1 Sep 2023 09:08 PM
share Share

कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला के पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। उम्मीदवार 3 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक अपने आवेदन पत्र संपादित कर सकेंगे। कंप्यूटर आधारित परीक्षा दिसंबर, 2023 में आयोजित होने वाली है।

पदों का विवरण-  इस भर्ती अभियान के माध्यम से दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला के 7547 पद को भरा जाएगा।

पदों का विवरण:

  • कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) -पुरुष: 4453
  • कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) - पुरुष (भूतपूर्व सैनिक (अन्य) (बैकलॉग SC- और ST- सहित): 266
  • कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) -पुरुष (भूतपूर्व सैनिक [कमांडो (पैरा-3.1)] (बैकलॉग एससी- और एसटी- सहित): 337
  • कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) -महिला: 2491

एसएससी कांस्टेबल भर्ती आयु सीमा: उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

एसएससी कांस्टेबल भर्ती 2023 शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (सीनियर सेकेंडरी) उत्तीर्ण होना चाहिए। सेवारत, सेवानिवृत्त या मृत दिल्ली पुलिस कार्मिकों/ दिल्ली पुलिस के मल्टी-टास्किंग स्टाफ और बैंड्समैन, बिगुलर्स के बेटे/बेटियों के लिए योग्यता में 11वीं उत्तीर्ण तक की छूट दी गई है।

एसएससी कांस्टेबल भर्ती 2023 आवेदन शुल्क: आवेदन शुल्क 100 रुपये है। आरक्षण के लिए पात्र अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और पूर्व सैनिक (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

एसएससी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023: ऐसे करें आवेदन

  • एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, " दिल्ली पुलिस परीक्षा-2023 में कांस्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला की सूचना" पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।ॉ
  • आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • एक बार हो जाने पर, डाउनलोड पर क्लिक करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें