SSC कांस्टेबल 55000 भर्ती: पहली बार होगी कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा, पहाड़ के युवाओं को हो सकती है दिक्कत
देश में पहली दफा सशस्त्र बलों में सिपाही बनने के लिए युवा कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा में बैठेंगे। एसएससी के कंप्यूटर बेस्ड लिखित टेस्ट में पास होने के बाद युवा भर्ती के अगले चरण में पहुंचेंगे।...
देश में पहली दफा सशस्त्र बलों में सिपाही बनने के लिए युवा कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा में बैठेंगे। एसएससी के कंप्यूटर बेस्ड लिखित टेस्ट में पास होने के बाद युवा भर्ती के अगले चरण में पहुंचेंगे। देशभर में आठ से ज्यादा फोर्स में 54 हजार से ज्यादा पदों पर 17 अगस्त से ऑनलाइन भर्ती शुरू हो गयी है।.
एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग) लंबे समय से अर्द्धसैनिकों बलों की भर्ती परीक्षा आयोजित करा रहा है। पर इस बार पहली दफा देश में आठ फोर्स में 54,953 पदों के लिए युवा फिजिकल के बजाए कप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा में बैठेंगे। इसके बाद पीएसटी (फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट), पीईटी (फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट), डीएमई (डिटेल मेडिकल एक्जामिनेशन) होगा। अंत में फाइनल मेरिट बनने के बाद युवाओं का चयन होगा।
प्रदीप चंद्रा (डीआईजी, सीआरपीएफ, हल्द्वानी ग्रुप सेंटर) ने कहा कि पहली बार अर्द्धसैनिकों बलों की भर्ती में युवा सर्वप्रथम कंप्यूटर बेस्ड रिटन टेस्ट देंगे। इसके आधार पर शॉर्टलिस्टेड युवाओं को अगले चरण में जाने का मौका मिलेगा। इसके बाद पीएसटी, पीईटी और डीएमई जांच होगी। अंत में फाइनल मेरिट के आधार पर युवा का चयन होगा।
आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, आसाम राइफल, नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी, सेंट्रल सेक्रेटरिएट फोर्स में उम्मीदवारों को नियुक्ति मिलेगी। इनमें उम्मीदवार के अंक तय करेंगे कि उसे किस फोर्स में नियुक्ति मिलेगी।
सिपाही भर्ती परीक्षा में इस साल एक और नया बदलाव किया गया है। इसमें पूर्व सैनिकों को फिजिकल परीक्षा से छूट मिलेगी। कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा में शॉर्टलिस्टेड होने के बाद पूर्व सैनिकों को फिजिकल परीक्षा में शामिल नहीं होना होगा।
उत्तराखंड के पांच जिलों के उम्मीदवारों को फायदा
उत्तराखंड के पांच जिलों के उम्मीदवारों को मेरिट सूची में फायदा मिलेगा। पिथौरागढ़, चम्पावत, ऊधम सिंह नगर, उत्तरकाशी और चमोली जिले के अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा में बॉर्डर डिस्ट्रक्टि के अंतर्गत शामिल होंगे। इन जिलों के युवाओं की मेरिट सूची प्रदेश के अन्य जिलों की अपेक्षा कम रहेगी।
पहाड़ के युवाओं को हो सकती है दिक्कत
एसएससी की ओर से अर्द्धसैनिक बलों में सिपाही बनने के लिए योग्यता हाईस्कूल पास रखी गयी है। अब तक दसवीं पास युवा ज्यादातर ओएमआर बेस्ड लिखित परीक्षा में शामिल होते हैं। ऐसे में कांस्टेबल भर्ती के पहले चरण में सीधे कंप्यूटर पर टेस्ट देने में पहाड़ के युवाओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। पहाड़ के दूरस्थ कंप्यूटर सुविधाविहीन गांवों के युवाओं के लिए परीक्षा पैटर्न काफी चुनौती भरा रहने वाला है। हालांकि इससे निपटने के लिए युवाओं को मॉक टेस्ट में शामिल लेकर अभ्यास करना काफी फायदेमंद रहेगा।
कर्मचारी चयन आयोग ने पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त तय की थी। शुरुआत में साइट के स्लो और हैंग होने के कारण आवेदन की तिथि को स्थगित कर दिया। उसके बाद आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर फार्म भरने की 17 अगस्त से 17 सितंबर निर्धारित की है। फार्म भरने के लिए योग्यता दसवीं और उम्र सीमा 18 से 23 वर्ष निर्धारित है। सामान्य और ओबीसी के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये रखा गया है। महिलाओं, एससी-एसटी और पूर्व सैनिकों के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।