Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CHSL Vacancy: SSC vacancies reduced in Central Government recruitment 25 percent posts were reduced

SSC CHSL : तगड़ा झटका, केंद्र सरकार की बड़ी भर्ती में 400 वैकेंसी की घटाई गईं, 25 फीसदी पद कम हुए

SSC CHSL : एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2023 के अभ्यर्थियों के बुरी खबर है। भर्ती की वैकेंसी को घटा दिया गया है। पहले जहां इसके तहत 1600 पदों पर भर्ती होनी थी, अब 1211 पदों को भरा जाएगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 15 Feb 2024 04:02 PM
share Share

एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2023 के अभ्यर्थियों के बुरी खबर है। एसएससी सीएचएसएल भर्ती की वैकेंसी को घटा दिया गया है। पहले जहां इसके तहत 1600 पदों पर भर्ती होनी थी, अब 1211 पदों को भरा जाएगा। यानी 389 पदों की कटौती की गई है। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में 10+2 योग्यता वाले पदों पर सीधी भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय ( सीएचएसएल ) परीक्षा आयोजित करता है। पहले आयोग ने 1762 पदों को भरे जाने की घोषणा की थी। इसके बाद इन्हें घटाकर 1600 कर दिया गया था। अब इसे और कम कर 1211 कर दिया गया है।

विभाग जहां ज्यादा हैं वैकेंसी
सीबीआई - 20 एलडीसी जेएसए पद
कंट्रोलर जनरल ऑफ अकाउंट्स - 22
साइंस, टेक्नोलॉजी, साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री - 28
डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ एयरोनॉटिकल क्वालिटी एशोरेंस, रक्षा मंत्रालय - 17
ईडी, राजस्व विभाग - 10
इंटेलिजेंस ब्यूरो- 85
डाक विभाग, संचार मंत्रालय - 21
सीजीसीए, संचार मंत्रालय - 69
पर्यावरण, वन , जलवायु मंत्रालय - 54
सेंट्रल पासपोर्ट ऑफिसर - 63
सीजीएचएस, स्वास्थ्य मंत्रालय - 63
डीजीएचएस, स्वास्थ्य मंत्रालय - 18
आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय - 235 LDC/JSA पद
जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग - 88
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय - 66 
कपड़ा मंत्रालय - 43
जल शक्ति मंत्रालय - 88
कानून मंत्रालय - 35
गृह मंत्रालय - 36
मौसम विभाग - 26

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपने अपने रीजन की वेबसाइट पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी और 1, 5, 6, 7, 11, 12 मार्च, 2024 को होगा।  इस बार एसएससी जीडी कांस्टेबल की वैकेंसी की संख्या कुल 26146 है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में कांस्टेबल (जीडी), एसएसएफ और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) 2024 के लिए 47,45,501 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यानी एक पद के लिए 181 दावेदार हैं। आवेदन करने वालों में अनारक्षित श्रेणी के 645177, ओबीसी 2114972, एससी 1100424, एसटी 611474 और ईडब्ल्यूएस वर्ग में 267940 और पूर्व सैनिक श्रेणी के 5514 अभ्यर्थी शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें