Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CHSL Vacancy 2024: SSC CHSL Notification released online form sarkari result naukri jobs

SSC CHSL Vacancy 2024: जारी हुआ एसएससी सीएचएसएल भर्ती का नोटिफिकेशन, निकलीं 3712 वैकेंसी, जानें 10 खास बातें

SSC CHSL Vacancy : एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन जारी होते ही आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.gov पर सीएचएसएल भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 9 April 2024 09:42 AM
share Share
Follow Us on

SSC CHSL Vacancy 2024: एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन जारी होते ही आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.gov पर कंबाइड हायर सेकेंडरी लेवल (10+2) सीएचएसएल भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लोवर डिविजन क्लर्क और डेटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए समेत विभिन्न पदों पर 3712 वैकेंसी निकाली गई हैं। एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2024 के लिए 7 मई 2024 तक आवेदन कर सकेंगे। 8 मई तक ऑनलाइन मोड से फीस का भुगतान कर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन 10 मई और 11 मई को कर सकेंगे। टियर-1 परीक्षा का आयोजन जून- जुलाई 2024 में होगा। टियर-2 का समय बाद में बताया जाएगा। 

एसएससी सीएचएसएल भर्ती से जुड़ी 10 खास बातें 
1. क्या है योग्यता

डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ, डीईओ ग्रेड ए - उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय) के लिए - साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास।
एलडीसी / जेएसए और डीईओ / डीईओ ग्रेड ए - किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास। 
जरूरी शैक्षणिक योग्यता 1 अगस्त 2024 तक पूरी कर ली हो। 

2. आयु सीमा - 18 से 27 वर्ष। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 से होगी। यानी उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1997 से पहले और 1 अगस्त 2006 के बाद का न हो। ओबीसी को आयु सीमा में तीन वर्ष और एससी व एसटी को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। 

3.  सीएचएसएल भर्ती के विभिन्न पदों का वेतनमान
SSC CHSL 2024 Live: सीएचएसएल  भर्ती के तहत निकलने वाली वैकेंसी की सैलरी कितनी होती है
- लोवर डिविजन क्लर्क (LDC)/जेएसए  के लिए पे लेवल-2 से 19,900-63,200 रुपए प्रतिमाह
- डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के लिए पे लेवल-4 से 25,500-81,100 रुपए प्रतिमाह, वहीं पे लेवल-5 से 29,200-92,300 रुपए प्रतिमाह तक।
- डेटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए के लिए पे लेवल-4 से 25,500-81,100 रुपए।

4. चयन प्रक्रिया 
अगर चयन प्रक्रिया की बात करें तो सबसे पहले टीयर- I (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) एग्जाम होगा। इसमें पास अभ्यर्थियों को टियर- II (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) के लिए बुलाया जाएगा। टीयर- I के पेपर में  4 भाग होंगे जिनमें प्रत्येक में विभिन्न विषयों के 25 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस वाले होंगे। विषयों में इंग्लिश लैंग्वेंज, जनरल इंटेलिजेंस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (बेसिक अरिथमेटिक स्किल) और जनरल अवेयरनेस शामिल हैं। परीक्षा में प्रत्येक गलत प्रतिक्रिया के लिए 0.50 अंकों के नेगेटिव मार्किंग के साथ ऑब्जेक्टिव टाइप के मल्टीपल चॉइस प्रश्न होंगे।  टीयर -1 पेपर लिखने के लिए उम्मीदवारों को कुल 60 मिनट का समय दिया जाएगा। टीयर-1 में पास अभ्यर्थियों को टियर-2 के लिए बुलाया जाएगा।

5. टियर-2 में दो सेशन होंगे जिसमें पहला सेशन लिखित परीक्षा का और दूसरा स्किल टेस्ट/ टाइपिंग टेस्ट (पद के मुताबिक)। 

6. कई शिफ्टों में एग्जाम होगा तो मार्क्स नॉर्मलाइज्ड किए जाएंगे। नॉर्मलाइज्ड मार्क्स से ही रिजल्ट जारी होगा।

7. नेगेटिव मार्किंग- एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंकों के नेगेटिव मार्किंग होगी। 

8.  एसएससी सीएचएसएल के मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स क्या हैं
अनारक्षित: 30 फीसदी
ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 25 फीसदी
अन्य सभी श्रेणियां: 20 फीसदी

9. एसएससी सीएचएसएल भर्ती की आवेदन फीस 
जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस - 100 रुपये 
एससी, एसटी व दिव्यांग व सभी वर्गों की महिलाएं- कोई फीस नहीं 

10. नई वेबसाइट पर भरें ओटीआर
एसएससी ने कहा है कि आयोग की नई वेबसाइट ssc.gov.in पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन-ओटीआर करा लें क्योंकि पुरानी वेबसाइट ssc.nic. in पर कराया ओटीआर मान्य नहीं होगा। नई वेबसाइट पर लाइव तस्वीरें खींचने की व्यवस्था होगी। इसके लिए कंप्यूटर/लैपटॉप या एंड्रॉएड डिवाइस पर वेबकैम का उपयोग किया जा सकता है। उम्मीदवारों को अपनी तस्वीर लेते समय उचित सावधानी बरतनी होगी।

नए एसएससी ओटीआर में लाइव फोटोग्राफ खींचने का प्रावधान
एसएससी ने कहा है कि नई वेबसाइट पर तमाम भर्तियों के आवेदन को लेकर अभ्यर्थियों के लिए लाइव फोटोग्राफ खींचने का प्रावधान किया गया है। यानी अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान अपने लैपटॉप/कंप्यूटर के वेबकैम या एंड्रॉयड मोबाइल से लाइव फोटो खींचकर अपलोड करना होगा। नई वेबसाइट के एप्लिकेशन मॉड्यूल में इस तरह की लाइव तस्वीरें खींचने का प्रावधान किया गया है। अभी तक एसएससी वेबसाइट पर आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को पहले से खींची गई तस्वीर अपलोड करनी होती थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें