SSC CHSL UFM नियम मामला: कॉपियां मिलने के बाद अभ्यर्थियों में आक्रोश
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की संयुक्त हायर सेकेंड्री स्तरीय भर्ती (सीएचएसएल) 2018 के दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल उन अभ्यर्थियों की कॉपियां आरटीआई के जरिए मिलने लगी हैं, जिन्हें यूएफएम यानी अनफेयर...
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की संयुक्त हायर सेकेंड्री स्तरीय भर्ती (सीएचएसएल) 2018 के दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल उन अभ्यर्थियों की कॉपियां आरटीआई के जरिए मिलने लगी हैं, जिन्हें यूएफएम यानी अनफेयर मीन्स में शून्य नंबर देते हुए अयोग्य ठहरा दिया गया है।
कॉपियां देखने के बाद अभ्यर्थी चकित रह गए क्योंकि कई ऐसे अभ्यर्थी हैं जिन्हें 100 नंबर के पूर्णांक में 70 से 75 नंबर तक मिले हैं, पर उन्हें मिले नंबर को काटकर शून्य करते हुए यूएफएम कर दिया गया है। ऐसे अभ्यर्थियों की कॉपियां इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हैं। कई यूट्यूब चैनल पर इन कॉपियों से जुड़े कई वीडियो बनाकर डाले गए हैं। आरोप लगाया जा रहा है कि एसएससी ने यूएफएम के बारे में नोटिफिकेशन में बहुत स्पष्ट जानकारी नहीं दी थी। किसी को पत्र में नाम तो किसी को पता लिखने पर अयोग्य ठहरा दिया गया है।
यूं तो सीएचएसएल 2018 के दूसरे पेपर, जिसमें अभ्यर्थियों की लेखन क्षमता परखने के लिए पत्र लिखवाया जाता है, का परिणाम 25 फरवरी 2020 को घोषित किया गया था पर कॉपियां मिलने के बाद से अभ्यर्थियों का आक्रोश बढ़ने लगा है। इस भर्ती में 4560 अभ्यर्थियों को यूएफएम करते हुए उन्हें मिले अंक काटकर शून्य करते हुए अयोग्य ठहरा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।