Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CHSL UFM 2020: staff selection commission UFM case trend on Twitter

SSC CHSL exam: ट्विटर पर एसएससी यूएफएम मामला ट्रेंड

ट्विटर पर शनिवार को एसएससी की सीएचएसएल परीक्षा ट्रेंड बन गया। इसमें परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों ने एसएससी द्वारा जारी की गई अंक प्रणाली को धोखा बताया और दोबारा से परिणाम जारी करने की मांग की।...

Anuradha Pandey स्मार्ट डेस्क, नई दिल्लीMon, 13 April 2020 06:56 AM
share Share

ट्विटर पर शनिवार को एसएससी की सीएचएसएल परीक्षा ट्रेंड बन गया। इसमें परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों ने एसएससी द्वारा जारी की गई अंक प्रणाली को धोखा बताया और दोबारा से परिणाम जारी करने की मांग की। उम्मीदवार शनिवार सुबह 11 बजे से #SSC_UNFAIR_UFM  #ssc imaginary ufm नाम से अभियान चलाकर ट्रेंड कर रहे हैं।

लाखों की संख्या में उम्मीदवार बराबर ट्वीट कर रहे हैं। छात्रों की यही मांग है कि वाट यानी अनफेयर मीन्स रूल को हटाया जाए और सीएचएसएल टियर 2 परीक्षा का रिजल्ट दोबारा जारी किया जाए। सीएचएसएल के उम्मीदवारों का कहना है कि टियर 2 परीक्षा जिसमें पत्र लिखने को कहा गया था, उन्होंने पत्र में पते की जगह काल्पनिक पता लिखा था लेकिन इसे यूएफएम में आंका गया और उन्हें जीरो नंबर देकर फेल कर दिया गया। उम्मीदवारों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

आपको बता दें कि  25 फरवरी को कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा (CHSLE) टायर-2 ( SSC CHSL tier 2) भर्ती  परीक्षा 2018 के परिणाम घोषित किए गए थे। इस परीक्षा में सफल हुए पोस्टल असिस्टेंट, शॉर्टिंग असिस्टेंट, जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट, डीईओ, एलडीसी आदि पदों के लिए उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट/डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट (DEST) के लिए बुलाया गया।

एसएससी सीएचएसएल टायर-2 पहले चरण की परीक्षा 1 से 11 जुलाई 2019 के बीच आयोजित की गई थी। सीएचएसएल 2018 के लिए देशभर से 29.68 लाख परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 13.17 यानी 44.37 प्रतिशत परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं सीएचएसएल 2018 टियर 2 परीक्षा 29 सितंबर में आयोजित की गई थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें