Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CHSL Tier II results 2021 declared at sscnicin know how to check marks

SSC CHSL Tier II Result 2021: घोषित हुए परिणाम, यहां देखें क्वालिफाइड उम्मीदवारों की लिस्ट

SSC CHSL Tier II Results 2021: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकंडरी (10+2) लेवल एग्जामिनेशन (CHSLE) 2021 का रिजल्ट की घोषणा कर दी है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक व

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 16 Dec 2022 11:28 PM
share Share

SSC CHSL Tier II Results 2021: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकंडरी (10+2) लेवल एग्जामिनेशन (CHSLE) 2021 का रिजल्ट की घोषणा कर दी है।
जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने पंजीकृत आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करके अपने मार्क्स को चेक कर सकते हैं।

SSC CHSLE 2021 Tier 1 परीक्षा की घोषणा 4 अगस्त को की गई थी। CHSLE 2021 की Tier-II परीक्षा के लिए कुल 54,341 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था।

आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है, "योग्य उम्मीदवारों का डीएएसटी/टाइपिंग टेस्ट 06.01.2023 को आयोजित किया जाएगा और विस्तृत शेड्यूल संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइट्स पर उपलब्ध होगा।"
नोटिफिकेशन में आगे कहा गया है, "योग्य/गैर-योग्य उम्मीदवारों के अंक 23.12.2022 को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। यह सुविधा 23.12.2022 से 05.01.2023 तक की अवधि के लिए उपलब्ध होगी।"

SSC CHSL Tier II results 2022: ऐसे चेक कर सकते हैं परिणाम

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा।

स्टेप 2- होम पेज पर 'SSC CHSL Tier II results 2022' लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3- इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4- स्क्रीन पर रिजल्ट का पीडीएफ दिखाई देगा।

स्टेप 5- इसे ओपन करें और चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें