SSC CHSL Tier 2 Marks 2018: कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएल के मार्क्स अपलोड किए
SSC CHSL Tier 2 Result 2018: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा (CHSLE) टायर-2 ( SSC CHSL tier 2) परीक्षा में पास उम्मीदवारों के मार्क्स जारी कर दिए हैं। ये मार्क्स एक...
SSC CHSL Tier 2 Result 2018: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा (CHSLE) टायर-2 ( SSC CHSL tier 2) परीक्षा में पास उम्मीदवारों के मार्क्स जारी कर दिए हैं। ये मार्क्स एक महीने तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। उम्मीदवार 1 अप्रैल तक अपने मार्क्स वेबसाइट से देख सकते हैं। आपको बता दें कि 25 फरवरी को कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा (CHSLE) टायर-2 ( SSC CHSL tier 2) भर्ती परीक्षा 2018 के परिणाम घोषित किए गए थे। उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए मार्क्स चेक कर सकते हैं।
इस परीक्षा में सफल हुए पोस्टल असिस्टेंट, शॉर्टिंग असिस्टेंट, जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट, डीईओ, एलडीसी आदि पदों के लिए उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट/डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट (DEST) के लिए बुलाया जाएगा।
32600 उम्मीदवारों को मिली सफलता: पोस्टल असिस्टेंट, शॉर्टिंग असिस्टेंट, जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट, डीईओ, एलडीसी आदि पदों के लिए 30822 उम्मीदवार, डीईओ के लिए 37 और सीएजी में डीईओ के लिए 1741 उम्मीदवार सफल हुए हैं। कुल मिलाकर 32600 उम्मीदवारों को सफलता मिली है। इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों का टाइपिंग टेस्ट का शेड्यूल भी जल्द ही जारी किया जाएगा।
एसएससी सीएचएसएल टायर-2 पहले चरण की परीक्षा 1 से 11 जुलाई 2019 के बीच आयोजित की गई थी। सीएचएसएल 2018 के लिए देशभर से 29.68 लाख परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 13.17 यानी 44.37 प्रतिशत परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं सीएचएसएल 2018 टियर 2 परीक्षा 29 सितंबर में आयोजित की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।