Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CHSL Tier 1 Exam Analysis second day know about Difficulty Level

SSC CHSL Tier 1 Exam: दूसरे दिन ऐसी रही परीक्षा, ये सेक्शन था सबसे आसान, पढ़ें एनालिसिस

SSC CHSL Tier 1 Exam 2023: कर्मचारी चयन आयोग (ssc) ने कंबाइंड हायर सेकंडरी टीयर 1 परीक्षा 2022 के लिए 09 मार्च से 21 मार्च 2023 तक निर्धारित है। आज परीक्षा का दूसरा दिन था। आइए जानते हैं कैसी रही परी

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 10 March 2023 03:04 PM
share Share

SSC CHSL Tier 1 Exam 2023: कर्मचारी चयन आयोग (ssc) ने कंबाइंड हायर सेकंडरी टीयर 1 परीक्षा 2022 के लिए 09 मार्च से 21 मार्च 2023 तक निर्धारित है।  आज परीक्षा का दूसरा दिन था। आइए जानते हैं कैसी रही परीक्षा और कौनसा सेक्शन लगा मुश्किल।

SSC CHSL टियर 1 विषयों में इंग्लिश लैंग्वेंज, जनरल अवेयरनेस,  जनरल इंटेलिजेंस और क्ववाटेटिंव एप्टीटयूट सेक्शन से प्रश्न पूछे गए थे। उम्मीदवारों से मिले फीडबैक के अनुसार शिफ्ट 1 में SSC CHSL टियर 1 का स्तर आसान था। आइए जानते हैं सेक्शन वाइज परीक्षा का स्तर।

इंग्लिश लैंग्वेंज-  परीक्षा का स्तर आसान था।
जनरल अवेयरनेस- परीक्षा का स्तर आसान  से मध्यम था।
जनरल इंटेलिजेंस-  परीक्षा का स्तर आसान था।
क्ववाटेटिंव एप्टीटयूट- परीक्षा का स्तर आसान था।

ऐसा है परीक्षा का पैटर्न

टीयर- I के पेपर में  4 सेक्शन हैं। जिनमें प्रत्येक में विभिन्न विषयों के 25 प्रश्न पूछे जा रहे हैं। विषयों में इंग्लिश लैंग्वेंज, जनरल इंटेलिजेंस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (बेसिक अरिथमेटिक स्किल) और जनरल अवेयरनेस शामिल हैं। परीक्षा में प्रत्येक गलत प्रतिक्रिया के लिए 0.50 अंकों के नेगेटिव मार्किंग के साथ ऑब्जेक्टिव टाइप के मल्टीपल चॉइस प्रश्न होंगे।  टीयर -1 पेपर लिखने के लिए उम्मीदवारों को कुल 60 मिनट का समय दिया जा रहा है।

बता दें, आयोग ने 7 मार्च से डाउनलोड करने के लिए एसएससी सीएचएसएल एडमिट कार्ड 2023 टियर 1 जारी कर दिए थे।  SSC CHSL (कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल) परीक्षा भारत में आयोजित होने वाली सबसे बड़ी सरकारी परीक्षाओं में से एक है, जो लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC)/ जैसे  ग्रुप 'C' पदों में उच्च माध्यमिक योग्य उम्मीदवारों के लिए एक सुरक्षित सरकारी नौकरी और आकर्षक वेतन प्रदान करती है। इस परीक्षा के लिए हर साल 30-40 लाख से अधिक उम्मीदवार आवेदन करते हैं।

जूनियर सचिवालय सहायक (JSA), भारत सरकार के मंत्रालयों/विभागों/कार्यालयों और विभिन्न संवैधानिक निकायों/सांविधिक निकायों/अधिकरणों आदि में डाटा एंट्री ऑपरेटर, प्रत्येक वर्ष, SSC CHSL परीक्षा के लिए 30-40 लाख से अधिक उम्मीदवार आवेदन करते हैं। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से 4893 ग्रुप 'C' पदों पर भर्ती की जाएगी।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें